Oppo Reno 8z 5G स्मार्टफोन दुनिया में चाइनीस कंपनियों ने कंपनियों ने अपना दम रखा तब से एंड्रॉयड फोन दुनिया में तहलका मचा दिया है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड सबसे अच्छा और सबसे खास और सस्ता स्मार्टफोन की बात करें तो फिलहाल चाइनीस कंपनियां कम कीमतों पर अच्छा स्मार्टफोन उपलब्ध करवा रहे हैं।
पिछले कई वर्षों में चाइनीज कंपनियों में फीवर जिओनी 1+ प्लस Oppo 19 जॉनी और realme जैसी चाइनीस स्मार्टफोन एंड्राइड कंपनियां का मार्केट से ज्यादा रहा। आजकल इस स्मार्टफोन कंपनियों द्वारा हाल ही में लांच किए गए Oppo Reno 8z 5G स्मार्टफोन बेहद कम कीमत वाले एंड्राइड मोबाइल को आप एक बार एक से एक बढ़कर नए धाकड़ फीचर्स हैं।
Oppo Reno 8z 5G एंड्रॉयड स्मार्टफोन की बात करें तो 8 सीरीज के स्टैंडर्ड और 2 प्लस का एंड्रॉयड फोन है। रेनू 8 सीरीज की डिस्प्ले की बात करें तो 6 पॉइंट 4 इंच का है। वही सीरीज इस फोन में 64 मेगापिक्सल का धमाका दार कैमरा मुहैया कराया गया है। जो लोगों को काफी आकर्षण करा रहा है इस स्मार्टफोन में4 4500mah की बैटरी उपलब्ध कराई गई है।
कुछ जानते हैं खास फीचर
OPPO Reno 8z 5g कुछ दमदार फीचर्स
Oppo Reno 8z 5G स्मार्टफोन में आपको 6.4 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा रहा है। स्मार्टफोन में HD+ रेजोल्यूशन और 60HZ रिफ्रेश रेट मौजूद है। FINGERPRINT SCANNER भी स्मार्ट फोन के स्क्रीन में मिल जाएगा। इतना ही नहीं इस एंड्राइड फोन में कॉन्टैक्ट फॉर्म फैक्टर और गैलेक्सी s20 11 की तर्ज पर रेगुलेटर कैमरा मॉड्यूल भी लगाया गया है।
BEST CAMERA QUALITY SMARTPHONE
अगर आप कैमरा क्वालिटी वाला स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो Oppo Reno 8z 5G आपके लिए बहुत अच्छा विकल्प रहेगा। Oppo Reno 8z 5G में ट्रिपल रियर कैमरे भी उपलब्ध किया गया है। कैमरा मेगापिक्सल के हिसाब से 64 MP का सेंसर 2 एमपी का माइक्रोलेंस है कैमरा 16 मेगापिक्सल front camera का रहेगा
Oppo Reno 8z 5G फीचर्स जो कमाल के हैं
Oppo Reno 8z 5G फोन की बात की जाए तो फिलहाल 8GB रैम और 128GB रोम का स्टोरेज के साथ मिल रहा है। साथ ही साथ माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट के जरिए आप चाहे तो इसमें स्टोरेज की क्षमता बढ़ा सकते हैं। स्मार्टफोन में 4500mah की बैटरी यूनिट है जो 33 वाट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
इस एंड्राइड फोन में एंड्राइड 12s के साथ उपलब्ध किया जा रहा है। जो colorsos 12.1 से बनाया गयाहै। इसके अतिरिक्त ओप्पो के इस स्मार्टफोन में ओप्पो रेनो 5G में 2 सिमकार्ड, 5G WIFI, BLUETOOH,GPS C TYPE CHARGING पोर्ट और 3.5 MM ऑडियो जैक जैसे नॉर्मल फीचर भी उपलब्ध हैं।
YOUTUBE के लिए सबसे अच्छा SMARTPHONE
सबसे जरूरी और खास बात जो यूट्यूब के लिए हैं . उसके लिए यह फोन बहुत ही कमाल का फीचर है। सैमसंग और आईफोन के बाद यही पहला स्मार्टफोन है जिसमें डिफॉल्ट कैमरा में EXTERNAL MIC SUPPORT है. । जिससे YOUTUBER के लिए वरदान है । क्युके आज तक युटुब वीडियो रोर्ड करने के लिए OPEN कैमरा या दूसरे एप्लीकेशन का USE करना पड़ता था ।
Oppo Reno 8z 5G खरीदने के लिंक पर CLICK करे
Oppo Reno 8z 5G स्मार्टफोन में कोई भी एक्सटर्नल MIC का सपोर्ट डिफ़ॉल्ट कैमरा में ही मिल जाता है।
BOYA MIC का भी सपोर्ट Oppo Reno 8z 5G स्मार्टफोन में है।