JSSC से अभ्यर्थियों ने छीन कर लिया अपना अधिकार, JSSC को आखिरकार जारी करना पड़ा सूचना

0 minutes, 4 seconds Read

JSSC News झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा झारखंड डिप्लोमा स्तर संजीव प्रतियोगिता परीक्षा 2023 में कुछ अभ्यर्थियों को आवेदन करने से रोका गया था। इसके संबंध में राकेश कुमार दुबे व अन्य   के द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में का दरवाजा खटखटाना पड़ा।

इसके बाद माननीय उच्च न्यायालय ने अभ्यर्थियों के हक में फैसला सुनाया जिसके बाद झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने विज्ञापन संख्या 4/2023 एवं 5 /2023 के संबंध में एक आवश्यक सूचना 4 /08/ 2023 को जारी किया।

Whatsapp Group

सूचना में कहा गया किW/P (S)  3364/2023 राकेश कुमार दुबे  व अन्य बनाम झारखंड राज्य एवं अन्य माननीय झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा दिनांक 13 /07/ 2023 को पारित आदेश के आलोक में निम्नलिखित का कर्ताओं को निर्देशित किया जाता है कि झारखंड डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के अंतर्गत खान निरीक्षक के पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र का आयोग के कार्यालय से प्राप्त करते हुए संबंधित परीक्षा के विज्ञापन के अनुरूप वांछित सभी दस्तावेज एवं परीक्षा शुल्क (DEMAND DRAFT के रूप में) के साथ थ दिनांक16/ 8/ 2023  तक आवेदन पत्र आयोग कार्यालय में समर्पित किया जाना सुनिश्चित करेंगे।

See also  Hospital Train में लोगों का मुफ्त इलाज, पूरी दुनिया में पहली बार –

राकेश कुमार दुबे, महेश कुमार , प्रकाश मिंज, आशीष कुमार काक   आशुतोष उरांव को आयोग द्वारा यह  कहा गया है कि निर्धारित तिथि के उपरांत आवेदन पत्र समर्पित नहीं किए जाने के अवस्था में संबंधित चका कर्ताओं को अतिरिक्त अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा।

परीक्षा नियंत्रक

Share this…
author

Ojha Rajesh Purohit

Senior Journalist

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *