झारखंड की हेमंत सरकार ने भाजपा सरकार द्वारा शुरू किए गए अटल मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदलने का फैसला लिया है। गुरुवार को हुए मंत्रिमंडल की बैठक में झारखंड राज्य विश्वविद्यालय विधेयक 2025 को मंजूरी देने सहित कुल 21 निर्णय लिए। झारखंड सरकार ने गुरुवार को भाजपा सरकार द्वारा शुरू किए गए अटल मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदलकर मदर टेरेसा एडवांस हेल्थ क्लिनिक कर दिया। देवघर में एक माह तक चलने वाले श्रावणी मेले के मधे नजर मंत्रिमंडल द्वारा 10 जुलाई से 10 अगस्त तक 28 अस्थाई मेला चौकिया और 19 या स्थाई ट्रैफिक चौकिया की स्थापना को मंजूरी दी गई। इसके अलावे प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में उर्दू सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए ₹4339 पदों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
