नई दिल्ली। सक्षम इन्द्रप्रस्थ के आह्वान पर आज दिव्यांग सेवा केन्द्रों से जुड़े बच्चों और उनके अभिभावकों को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (WAP) देखने का अवसर मिला।
स्टेडियम पहुँचने पर बच्चों के चेहरों पर जोश और उत्साह साफ झलक रहा था। विश्व स्तर के खिलाड़ियों को अपने सामने देखकर बच्चों की आँखों में न केवल आश्चर्य था बल्कि नए सपनों और आत्मविश्वास का संचार भी हुआ। माता-पिता भी अपने बच्चों को इस माहौल में देखकर भावुक हो उठे। कई अभिभावकों ने कहा कि इस तरह के अनुभव से बच्चों को नयी प्रेरणा मिलती है और वे अपने जीवन की सीमाओं से ऊपर उठकर आगे बढ़ने की हिम्मत जुटाते हैं।
बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए सक्षम इन्द्रप्रस्थ के प्रांत प्रमुख डॉ. अमित शर्मा, प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. गोपाल परिहार, प्रांत सचिव डॉ. मामचंद शर्मा एवं अन्य अधिकारियों ने बच्चों को उपहार वितरित किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सक्षम (समदृष्टि, क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल) एक राष्ट्रीय स्वयंसेवी संगठन है जो दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास एवं समाज की मुख्यधारा में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कार्यरत है। 21 विभिन्न दिव्यंगताओ पर सक्रिय रहते हुए सक्षम का उद्देश्य दिव्यांगजन को स्वावलंबी बनाना और समाज को वास्तव में समावेशी भारत की दिशा में अग्रसर करना है।
सक्षम परिवार का विश्वास है कि ऐसे अवसर न केवल बर्ची बल्कि पूरे समाज के दृष्टिकोण को बदलने में मदद करेंगे और भारत को वास्तव में एक समावेशी राष्ट्र बनाने की ओर प्रेरित करेंगे।