गिरिडीह: तिसरी प्रखंड अंतर्गत गुमगी में राजेश यादव ज़ी के आवास पर भाकपा माले अगुवा साथियों की बैठक सम्पन्न हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता साथी बालेश्वर यादव व संचालन मुन्ना राणा नें किया ।
बैठक में मुख्य अतिथि बतौर धनवार पूर्व विधायक राजकुमार यादव ज़ी उपस्थित थे। बैठक में मुख्य रूप से किसान – मजदूर अधिकार रैली को ऐतिहासिक बनाने को लेकर चर्चा की गई।
जनता के सवालों पर सरकार और प्रशासन से माले अब आर-पार की लड़ाई लड़ेगी – राजकुमार यादव
धनवार पूर्व विधायक राजकुमार यादव नें कहा कि ज़ब से राज्य में हेमंत व केंद्र में मोदी की सरकार आई है, तब से किसान, मजदूर, नौजवान, महिला महंगाई की मार से तबाह है। भ्रष्टाचार और बेरोजगारी चरम सीमा पर है।
सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन द्वारा ढ़िबरा, क्रेसर, बालू पर कहर ढाया गया है, जो ग़रीबो के साथ अन्याय है। जिससे लाखों लोगों का रोजगार छीना गया है।
पूरे जिले में राशन की काला बजारी और लूट मचा हुआ है और थाने में पुलिस द्वारा ग़रीबो के साथ लगातार हमला जारी है। झूठे मुकदमा में जेल भेज देना और पैसा लेना, पुलिस का एक मात्र काम रह गया है।
जनता के सवालों पर सरकार ओर उनके अधिकारीयों से माले अब आर-पार की लड़ाई लगेगी। साथ ही 14 से 18 सितम्बर तक किसानों का रथ यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा जमुआ से शुरू होगी ओर पूरे गिरिडीह जिले तक पहुंचेगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से गांवा प्रखंड सचिव नागेश्वर यादव, बैजनाथ यादव, क्यूम अंसारी, शंकर पासवान,पवन चौधरी,भोला साव,उपेंद्र शर्मा, राजेश यादव,धर्मेंद्र यादव,आनंदी यादव,सकलदेव यादव, अशोक मिस्त्री,प्रवीण कुमार, रमेश कुमार,राजकुमार दयाल, रुपेश यादव, अलोक यादव,छोटी यादव, प्रकाश यादव, तूफानी यादव समेत सैकड़ो साथी मौजूद थे।