Jharkhand police झारखंड पुलिस मुख्यालय के द्वारा कुल 126 में से 83 पुलिस कर्मियों को एसीपी(एश्योर्ड कैरियर प्रोग्रेशन )और एमएसीपी(माडिफाइड एश्योर्ड कैरियर प्रोग्रेशन) योजना का लाभ मिलेगा। इसे संबंध में झारखंड पुलिस मुख्यालय के द्वारा आदेश जारी कर दिया गया हैं।
आपको बताते चले कि 6 फरवरी को झारखंड पुलिस मुख्यालय में IG मुख्यालय मनोज कौशिक की अध्यक्षता में केंद्रीय चयन परिषद की बैठक हुआ जिसमें जिसमें कल 126 पुलिसकर्मियों में से 83 पुलिसकर्मियों को एसीपी और एमएसीपी योजना का लाभ देने की सहमति बनी है। शेष 43 पुलिसकर्मी को अलग अलग कारणों से एसीपी और एमएसीपी योजना का लाभ नहीं सका ।