बरक्कठा डोभा निर्माण कार्य राशि की निकासी के लिए मुखिया द्वारा ₹4000 भूत लेते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB ) ने मुखिया सुमन कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। घटना मंगलवार की है एसीबी की टीम बरकट्ठा प्रखंड के झुर्झुरी पंचायत के मुखिया सुमन कुमार को 4000 लेते हुए गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए हजारीबाग लेकर चली गई है।
मुखिया को लेकर एसीबी की टीम हजारीबाग मुख्यालय मुख्यालय में पूछताछ कर और कुछ खुलासा करने में लगी है। बता दें कि मुखिया पर करवाई मुकेश कुमार के आवेदन पर किया गया। मनरेगा योजना के तहत ग्राम गंगटयाही ही में इनकी जमीन पर डोभा का निर्माण कार्य आवंटित किया गया। डोभा का निर्माण पूरा किया गया है। डोभा का निर्माण पूर्ण होने से इन्हें ₹160080 का भुगतान मिल चुका है।
क्या था पूरा मामला
बाकी बचे रकम की निकासी के लिए मास्टर रोस्टर पर हस्ताक्षर करना था काम के लिए मुखिया सुमन कुमार ने घूस मांग लिया। मुकेश कुमार के अनुसार घुस नहीं देना चाहते थे जिसके बाद परेशान होकर एसीबी में शिकायत किया गया। एसीपी की टीम ने पूरे मुस्तैदिक के साथ जल बिछाकर मुखिया पर कार्रवाई कर रंगे हाथ पकड़ कर गिरफ्तार किया।