JSSC द्वारा झारखंड दरोगा नियुक्ति 946 पद के लिए विज्ञापन जल्द जारी

author
1
0 minutes, 1 second Read

Jharkhand daroga notification बहुत लंबे समय से दरोगा सब इंस्पेक्टर नियुक्ति को लेकर इंतजार कर रहे नौजवानों के लिए खुशखबरी बहुत जल्द मिलने वाली है। झारखंड के पुलिस मुख्यालय के द्वारा 946 सब इंस्पेक्टर पदों की अधिया चना विभाग को भेजी गई है। कार्मिक विभाग द्वारा दरोगा भर्ती का खाखा को तैयार कर लिया गया है।

इसमें से 946 पद के लिए रेगुलर भर्ती के साथ साथ झारखंड के विभिन्न जिलों में खाली पद पड़े बैकलॉग्स की भी भर्ती होनी है।

Whatsapp Group
See also  JSSC CGL का विज्ञापन शीघ्र , इस तिथि को जारी होगा झारखंड संयुक्त स्नातक परीक्षा का विज्ञापन—

आपको बताते चलें कि झारखंड बनने के बाद 2012 तथा 2018 में ही दरोगा की भर्ती की गई थी। नौजवान छात्रों को प्रत्येक साल मौका नहीं मिल पाया है। पुलिस विभाग से जुड़ने के लिए बहुत सारे उत्सुक युवक के लिए खुशखबरी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा विज्ञापन जारी कर दिए जाने की सूचना प्राप्त हो रही है।

आपको बताते चलें कि 2012 के दरोगा भक्ति नियुक्ति के दौरान 380 दरोगा को चयनित किया गया था साथ ही साथ जो 2018 के दौरान 2580 चयनित सब इंस्पेक्टर पद पर विभिन्न जिलों में तैनात किए गए थे।

See also  भारी बारिश के बावजूद डुमरी विधानसभा उप चुनाव में भारी बहुमत के रुझान

आपको जानकार हैरानी होगी की झारखंड में दरोगा भर्ती नियुक्ति तीसरी बार होने जा रही है पिछली बार दरोगा नियुक्ति भर्ती 2018 में की गई थी।

Share this…
Whatsapp Group

Similar Posts

Comments

  1. avatar
    PK says:

    हा तो महाशय जी ऐसा है की भविष्य की जो संभावनाएं आप लगा रहे है ना । की JSSC मे वैसा होना है झार मे ऐसा होना है। आपसे ज़्यदा भरोसा हमें झार सरकार से है। ऐसा वैसा कुछ नही होना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *