सुगासांख महायज्ञ की शुरुआत, आप सभी आमंत्रित हैं

0 minutes, 1 second Read

कोडरमा जिला प्रखंड जयनगर करियावा पंचायत अंतर्गत  ग्राम सुगासांख में 18 जनवरी 2023 को  श्री श्री 108 श्री शतचंडी महायज्ञ यज्ञ का झंडारोपन होगा।  22 फरवरी  2023 को श्री श्री 108 श्री शतचंडी महायज्ञ को लेकर कार्यक्रम आरंभ होगा, जो  2 मार्च 2023 तक चलेगा।

श्री श्री 108 श्री शतचंडी महायज्ञ को लेकर ग्रामीणों में एक बैठक हुई। और उत्साह है कि दोबारा  यह यज्ञ करवाने के लायक हुए, कि फिर से श्री श्री शतचंडी यज्ञ अपने गांव में करवा रहे हैं।

Whatsapp Group
See also  झारखंड सरकार का जलवा जारी,झारखंड कैबिनेट की बैठक में 44 प्रस्तावो पर लगी फिर से मोहर

यह यज्ञ भंडारों हजारीबाग के श्री बाबूलाल शरण महाराज जी के कर कमलों के द्वारा किया जाएगा। श्री श्री शतचंडी यज्ञ में धन संग्रह ग्रामीणों बुद्धिजीवियों तथा गांव के अगल-बगल के समाजसेवी व अन्य  लोगो के द्वारा जिससे जितना हो सके अपना योगदान कर रहे है।

इस यज्ञ  की शुरुआत 22 फरवरी 2023 से लेकर 2 मार्च 2023 तक होगी।  प्रत्येक दिन संध्या 7:00 से आरती प्रवचन के साथ-साथ रामलीला का भी कार्यक्रम किया जाएगा। 3 मार्च को महाभंडारा  का कार्यकर्म  है।

See also  5 महीने के दूध मुहा बच्चे के साथ धरना पर बैठी शिक्षिका

इस यज्ञ के आचार्य श्री रंजीत पांडे और वीरेंद्र शास्त्री जी दोनो अयोध्या से आकर शामिल होंगे। तथा प्रवचन करने के लिए रत्ना मणि द्विवेदी जी मध्य प्रदेश  से  आएंगे।

इसी यज्ञ समापन के बाद में 4 मार्च को दुगोला कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । जिसमे अभिषेक तिवारी( सिवान, बिहार)  बनाम सुदर्शन यादव (अरवल, बिहार) के बीच दोगोला मुकाबला का कार्यक्रम किया जाएग।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *