JSSC News झारखंड कर्मचारी चयन आयोग। JSS परीक्षा नियंत्रक द्वारा संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा 2016 विज्ञापन संख्या 21/2016 का परीक्षाफल के अनुसार सफल अभ्यर्थियों को जिला आवंटित किया गया।
12/04/ 2023 को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा रोल नंबर के हिसाब से झारखंड के जिलों में सफल अभ्यर्थियों का कोटिवार तरीके से जिला आवंटित किया गया है।
संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता 2016 के संबंध में झारखंड कर्मचारी आयोग ने नोटिस जारी कर नोटिस में कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली द्वारा सिविल संख्या सिविल अपील संख्या 4038 /2022 एवं सिविल अपील संख्या 4044 /2022 के संबंध में अवमानना वाद संख्या 612 /2022 में दिनांक 15 /12/2022 को पारित आदेश के क्रमांक 4 एवं क्रमांक 5 के अनुपालन के कर्म संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता 2016 मुख्य अंतर्गत रिक्त पदों के विरुद्ध शारीरिक शिक्षा विषय के अभ्यर्थियों का परीक्षा फल आवंटित जिला के साथ विषय वार एवं कोटि निम्न है।
चयनित अभ्यार्थियों में 114 अभ्यर्थी जनरल कैटेगरी से हैं वही बात करें ST अभ्यर्थियों 11,SC अभ्यार्थी 5 एबीसी वन अभ्यर्थियों 26 bc2 कैटेगरी के 10 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है तथा झारखंड के प्रत्येक जिलों में के लिए रोल नंबर के हिसाब से आवंटित किया गया है।
जिसे झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट पर रोल नंबर के हिसाब से प्रकाशित किया गया है।
साथ ही साथ एक अहम सूचना बताया परीक्षा नियंत्रक द्वारा बताया गया है कि शारीरिक शिक्षा विषय की प्रकाशित परीक्षाफल अंतिम नहीं है अंतिम परीक्षा फल प्रकाशन के उपरांत कोटद्वार चयनित अभ्यर्थियों का न्यूनतम अंक प्रकाशित की जाएगी।