कोडरमा: उपायुक्त मेघा भारद्वाज द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया ।जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों के आए लोगों ने अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखी ।
उपायुक्त ने सभी लोगों से एक-एक कर समस्याएँ सुनी और एवं सभी शिकायतों की जाँच कराते हुए जल्द से जल्द समाधान करने के लिए आश्वासन दिये। जनता दरबार में पीसीसी रोड निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने, कंपनी द्वारा बकाया वेतन ईपीएफओ का पैसा नहीं देने, जमीन पर अवैध कब्जा करने, वेतन वृद्धि का लाभ देने, जमीन नापी कराने, झोपड़ी को ध्वस्त करने, सार्वजनिक तालाब एवं स्कूल को अतिक्रमण मुक्त करने, हरा राशनकार्ड पर खाद्यान्न नहीं देने समेत कई मामलों में आवेदन दिया। ऐसे में जनता दरबार में सभी शिकायतकर्ता की समस्याओं को सुनने के पश्चात उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को सभी आवेदनों का जांच करते हुए उसका समाधान जल्द से जल्द करने का निर्देश दिये है।