Bokaro आजकल बोकारो के ग्रामीण क्षेत्रों में महिला को कराटे की प्रशिक्षण दे रही है आयशा परवीन, महज 14 साल की उम्र में ही कराटे में हासिल किया ब्राउन बेल्ट और साथ ही साथ ग्रामीण इलाका के महिलाओं को सेल्फ डिफेंस के लिए ट्रेनिंग देती है । पुपुनकी पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य की बेटी एवं बोकारो विधायक के करीबी माने जाने वाले इमरान अंसारी की छोटी बहन को पकड़ भारत की पूरी टीम से उज्जवल भविष्य की कामना करता है
