बरही झारखंड के अधिकारी कानून को ताक में रखकर मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं । इसी तरह का एक मामला बरही प्रखंड के सर्किल ऑफिसर पर आरोप लगा है।
मांडर विधायक शिल्पा नेहा तिर्की ने बरही सीईओ पर गंभीर आरोप लगाकर कहा कि बरही प्रखंड के अंचल अधिकारी द्वारा अधिसूचित वन भूमि थाना नंबर 57 मौजा पुरवा खाता संख्या 19 प्लॉट संख्या 391 रकबा 8 एकड़ को असंवैधानिक तरीके से मनोज यादव पिता सुकर यादव को हस्तांतरित कर दिया है।
साथ ही साथ उन्होंने कहा कि यह मामला की जानकारी जब Rti से मांगी गई तो पर भी इसकी सत्यता पाई गई है। उन्होंने सबसे बड़ा आरोप लगाया कि जब यह मामला को मैं विधानसभा में उठाने की की कोशिश की गई तो उसे अंचल अधिकारी के द्वारा फोन पर मामला न उठाने को कहा गया।
साथ ही साथ विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि कि यह मामला हम विधानसभा में उठाने वाले थे इसी को लेकर विपक्ष ने सत्र को सदन को चलने नहीं दिया।।