BPSC: एक तरफ बिहार में नई शिक्षक भर्ती नियमावली को लेकर जबर्दस्त हंगामे का दौर जारी है। डोमिसाइल नीति का विरोध शिक्षक अभ्यर्थियों के द्वारा किया जा रहा है। वहीं शिक्षक बहाली परीक्षा को लेकर बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की तरफ से बड़ा अपडेट दिया गया है।यह नया अपडेट परीक्षा के एडमिट कार्ड और परीक्षा केंद्रों को लेकर दिया गया है।
आपके बता दें कि बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने स्पष्ट कर दिया है कि आयोग द्वारा जो ई-एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए जारी किया गया है वही फाइनल एडमिट कार्ड है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अब अलग से कोई एडमिट कार्ड जारी नहीं जाएगा।
इसके साथ ही अतुल प्रसाद ने शिक्षक भर्ती परीक्षा के परीक्षा केंद्रों को लेकर भी ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी और बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जितना संभव हो पाएगा उनके गृह जिले या प्रमंडल में उनका परीक्षा केंद्र रखा गया है।
बताते चले कि बिहार में शिक्षकों के 1.79 लाख पदों पर भर्ती की जानी है। इसके लिए 24 अगस्त 2023 से 26 अगस्त 2023 तक परीक्षा की तारीख निर्धारित की गई है।
बता दें कि बीपीएससी की तरफ से अभी अभ्यर्थियों को उनका परीक्षा केंद्र, केंद्र कोड, परीक्षा की तारीख, परीक्षा की पाली और परीक्षा का समय बताया गया है। उनके परीक्षा केंद्र का नाम और पता अभी जारी नहीं किया गया है। ऐसे में आयोग की तरफ से परीक्षा केंद्र की पूरी जानकारी परीक्षा की तिथि से 4 दिन पहले जारी किया जाएगा।