BSNL 5G: बीएसएनएल ने शुरू कर दी 5G सेवा, बस इस तरह से फायदा लें।

author
1
0 minutes, 14 seconds Read

इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 के उद्घाटन के अवसर पर पीएम मोदी ने 5G तकनीकी का शुभारंभ किया। पहली बार है जब देश के किसी जगह पर 5G का इस्तेमाल सफलतापूर्वक किया गया हो। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 5G लॉन्चिंग करने के बाद दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी ऐलान किया है।

अश्विनी वैष्णव ने बीएसएनल को भी अगले साल 15 अगस्त से फर्जी सवैया सेवाएं मुहैया कराएगी। वैष्णव ने आगे कहा कि आने वाले 6 महीना में 200 से अधिक शहरों में 5G सेवाएं उपलब्ध होंगे। अगले 2 वर्षों में देश के 80 से 90% 5G सेवाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया।

Whatsapp Group

क्या है 5G

See also  जल्दी जल्दी कम हो रहे smartphone battery बिना चार्ज के ऐसे बढ़े बैटरी लाइफ

5G दुनिया का सबसे आधुनिक स्तर का नेटवर्क है जिसके अंतर्गत इंटरनेट की स्पीड सबसे तेज होती हैं। 5जी की विश्वसनीयता ज्यादा होगी। 5G पहले से ज्यादा नेटवर्क को संभालने की क्षमता रखती है।

इसके साथ 5G की मौजूदगी का क्षेत्र ज्यादा और एक्सपीरियंस भी यूजर फ्रेंडली होगा । 5G की सबसे खास बात है कि निचली  फ्रीक्वेंसी के बैंडविथ से लेकर हाय बैंडविथ तक का वेब्स इस में काम करेगा ।

5G में काम करेगा। 5G का नेटवर्क ज्यादा व्यापक और हाई स्पीड होगा

क्या फर्क पड़ेगा 5G आने से

4G के मुकाबले 5G में यूजर को ज्यादा तकनीकी सहायता मिलेगी। 4G में इंटरनेट का स्पीड 150 मेगाबाइट प्रति सेकड तक ही था लेकिन 5G में 10GB प्रति सेकेंड तक होगी। इंटरनेट यूजर्स सिर्फ कुछ ही सेकंड में भारी से भारी फाइल डाउनलोड कर सकते हैं ।

See also  8GB RAM OPPO 5G स्मार्टफोन लॉन्च होते ही मचा दिया धमाल2022 best smartphone

5G में अपलोड स्पीड भी 1GB प्रति सेकेंड से ज्यादा होगी। 4G नेटवर्क से सिर्फ 50 एमबीपीएस तक ही है। दूसरी तरफ 4G के मुकाबले 5G नेटवर्क का ज्यादा दायरा बड़ा है। 5G में बिना स्पीड किए बिना कई नेटवर्क एक साथ जोड़ा जा सकता है

Share this…

Similar Posts

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *