करियर फाउंडेशन के नए कार्यालय एवं ऑफलाइन कोचिंग का हुआ शुभारंभ 

0 minutes, 0 seconds Read

झारखण्ड का लोकप्रिय शिक्षण संस्थान का भव्य शुभारंभ राँची के लालपुर स्थित ली डिजायर काम्प्लेक्स में मुख्य अतिथि सेवानिवृत पुलिस महानिदेशक जे बी महापात्रा , विशिष्ट अतिथि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं हज़ारीबाग़ के पूर्व सांसद प्रो यदुनाथ पांडेय , विशिष्ट अतिथि भारत तिब्बत सहयोग मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्वामी दिव्यानंद जी महाराज , सेवानिवृत सिनियर डिविज़नल अकाउंटेंट ऑफिसर गिरिश चन्द्र प्रसाद एवं जे एम एम के युवा नेता श्री मनोज चंद्रा ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर के की ।

इस अवसर पर जे बी महापात्रा ने शिक्षा को गाँव गाँव तक फैलाने के लिए संस्थान की प्रशंसा की ।लोगों को संबोधित करते हुए यदुनाथ पांडेय ने कहा कि जैसे यह शिक्षण संस्थान इटखोरी के एक छोटे से कमरे से शुरू हो कर आज पूरे झारखण्ड बिहार में फैला है इसी तरह ईमानदारी से मेहनत करें पूरे देश में एक दिन परचम लहरेगा।

Whatsapp Group
See also  Jharkhand teacher recruitment आवासीय विद्यालय में चयन हेतु आवश्यक सूचना जारी

मनोज चंद्रा ने अपने संबोधन में कहा कि पहले तो इटखोरी भद्रकाली मंदिर के लिए जाना जाता था मगर अब करियर फाउंडेशन के कारण भी जाना जा रहा है । दिव्यानन्द महाराज ने लाखों लोगों तक शिक्षा को पहुँचाने के लिए संस्थान की प्रशंसा की एवं आगे बढ़ने के लिए आशीर्वाद दिया । इस मौके पर खोरठा के महान साहित्यकार एवं शिक्षक दिनेश दिनमनी , खोरठा गायक विनय तिवारी भी मौजूद थे।

इस मौके पर संस्थान के फाउंडर प्रकाश पोद्दार एवं शिक्षक गणों ने सभी अतिथियों को सॉल , एवं मोमेंटो दे कर सम्मानित किया ।मौके पर राजेश ओझा(एग्जाम अपडेट),संस्थान के मार्गदर्शक प्रकाश पोद्दार के पिता नंद किशोर पोद्दार , प्रभात कुमार , रवि वर्मा एवं सभी शिक्षक गण एवं टीम के सदस्य मौजूद थे

Share this…
Whatsapp Group

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *