दुर्गा पूजा सौहार्दपूर्ण वातावरण एवं आपसी भाईचारा के साथ मनाएं

0 minutes, 1 second Read

दुर्गा पूजा सौहार्दपूर्ण वातावरण एवं आपसी भाईचारा के साथ मनाएं

:- उपायुक्त आदित्य रंजन

Whatsapp Group

कोडरमा:दशहरा पर्व/दुर्गा पूजा के निमित्त विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था संधारण को लेकर आज उपायुक्त श्री आदित्य रंजन व पुलिस अधीक्षक श्री कुमार गौरव ने नगर परिषद् झुमरी तिलैया व कोडरमा नगर पंचायत के विभिन्न पंडालों का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया।

इस दौरान विभिन्न दुर्गा पंडालों यथा:- बेलाटांड, महाराणा प्रताप चौक, अडी बंग्ला, कोडरमा नगर पंचायत अंतर्गत बोनाकाली के विभिन्न दुर्गा पूजा मंडपों व अन्य पंडालों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने पूजा समिति के प्रबंधकों एवं सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि हर्षोल्लास एवं शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा त्यौहार मनाए।

See also  झारखंड कर्मचारी चयन आयोग(JSSC) का बड़ा फैसला , चयनित का बदल दिया जिला-

साथ ही दुर्गा पूजा के दौरान प्रावधानों के अनुरूप ही लाउडस्पीकर व डीजे का उपयोग करें। इसके अलावा उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक के द्वारा संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल मुस्तैद रहेंगे। इसके अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

निरीक्षण के क्रम में उपरोक्त के अलावा वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार, प्रशासक विनित, अंचल अधिकारी अनिल कुमार, थाना प्रभारी, दंडाधिकारी व पुलिस बलों के अलावा संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

See also  हाई कोर्ट ने जस्टिस को किया बर्खास्त जज का MMS वायरल
Share this…
Whatsapp Group

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *