बिजली चोरी के आरोपी चंदा फ्लावर मिल मलिक प्रदीप कुमार जैन को 3 वर्ष सश्रम कारावास साथ ही 2 करोड़ 65 लाख 50000 का लगाया जुर्माना  

0 minutes, 3 seconds Read

कोडरमा– तिलैया थाना कांड संख्या 520/ 2009, जीआर-835/2009 की सुनवाई करते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय अजय कुमार सिंह की अदालत ने आरोपी गजनडी रोड स्थित चंदा फ्लावर मिल के मालिक प्रदीप कुमार जैन पिता चुन्नीलाल जैन झुमरी तिलैया निवासी को 135 इलेक्ट्रिसिटी एक्ट के तहत दोषी पाते हुए 3 वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई है।

साथ ही ₹ 2 करोड़ 65 लाख ₹50,000 जुर्माना लगाया । जुर्माना की राशि नहीं देने पर 6 माह साधारण कारावास की सजा भुगतनी होगी। वहीं अदालत ने 138 इलेक्ट्रिसिटी एक्ट के तहत दोषी पाते हुए 3 वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई। साथ ही ₹10,000 जुर्माना लगाया। जुर्माना की राशि नहीं देने पर 3 माह साधारण कारावास की सजा भुगतनी होगी। सभी सजाऐ साथ-साथ चलेगी।

Whatsapp Group

अभियोजन का संचालक बिजली विभाग के विशेष लोक अभियोजक संतोष कुमार ने किया। इस दौरान सभी 7 गवाहों का परीक्षण कराया गगया। बिजली विभाग के विशेष लोक अभियोजक ने कार्रवाई के दौरान न्यायालय से अभियुक्त को अधिक से अधिक सजा देने का आग्रह किया। वहीं बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता कुमार रौशन ने दलीलें पेश करते हुए बचाव किया।

See also  बोकारो के आदर्श ग्राम पुपुनकी के आयशा परवीन को मिला ब्राउन बेल्ट

अदालत ने सभी गवाहों और साक्षयो का अवलोकन करने के उपरांत अभियुक्त को दोषी पाते हुए सजा मुकर्रर की और जुर्माना लगाया।

क्या है मामला

कोडरमा- इसे लेकर सहायक विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल झुमरी तिलैया के हरिप्रसाद शर्मा ने तिलैया थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराते हुए कहा था कि 24 -9- 2009 को बिजली चोरी रोकथाम को लेकर चंदा रोलर और फ्लावर मिल गझनडी रोड झुमरीतिलैया में छापामारी की गई। उक्त छापामारी में जांच के दौरान यह पाया गया कि उपभोक्ता के परिसर में लगे ऊर्जा की खपत की रिकॉर्डिंग करने के लिए मीटर के अंदर इलेक्ट्रॉनिक सर्किट के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक चिप्स लगा हुआ था।

See also  मवेशी चराकर लौट रहे किसान की धारदार हथियार से मारकर हत्या

जिसका उपयोग मीटर में वास्तविक ऊर्जा की खपत के रिकॉर्डिंग को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है। विद्युत ऊर्जा की इस चोरी से विभाग को 88 लाख ₹50,000 छती हुई। इसे लेकर तिलिया थाना में मामला दर्ज कराया गया था।

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दितीय अजय कुमार सिंह की आदालत ने सुनाई सजा

जुर्माना की राशि नहीं देने पर छ माह अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *