रांची झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जनता से राज्य बजट 2023–24 के लिए सुझाव मांगा है। साल 2023 के कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करने के बाद आगामी राज्य बजट के संबंध में 20 जनवरी तक ऑनलाइन सुझाव राज्य की आम जनता से मांग किया है।
साथ ही साथ उन्होंने तीन सर्वश्रेष्ठ सुझाव देने वालों को सम्मानित करने की बात कही है। इसके लिए पोर्टल तथा मोबाइल एप के द्वारा सुझाव भेजने को कहा है।
मुख्यमंत्री के ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी गई है। राज्य में बेरोजगारी चरम सीमा पर है नियोजन नीति को लेकर झारखंड के युवाओं में आशा था कि 10 जनवरी 2023 की मुख्यमंत्री की साल की पहली कैबिनेट बैठक में निर्णय लेकर पास करा दिया जाएगा ।
परंतु अभ्यर्थियों को फिर से निराशा हाथ लगी है। छात्र जो परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्होंने मुख्यमंत्री से सुझाव के रूप में कह रहे है कि मुख्यमंत्री महोदय सहानुभूति लेना छोड़िए। जब राज्य में शिक्षा का ही हाल बेहाल है, युवा नियोजन नीति की मांग कर रहे हैं तो आप एक नया सहानुभूति लेकर हम लोगों को फिर से धोखा दे रहे हैं।
जो भी इच्छुक व्यक्ति सरकार को बजट में सुझाव देना चाहते हैं तो play store से एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। एप्लीकेशन का नाम है Hameen kar Budget