जयनगर जयनगर प्रखंड के प्रमुख अंजू देवी की अध्यक्षता में राशन कार्ड से संबंधित एक बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी महेश प्रसाद सिंह पूर्वी जिप सदस्य केदारनाथ यादव मुखिया गणपति यादव राजकुमार यादव पंचायत समिति सदस्य साहब उद्दीन खान बाजूदार अरमान खान तसव्वर खान सहित कई लोग मौजूद थे।
क्या कहा प्रमुख अंजू देवी ने।
बैठक में प्रमुख अंजू देवी ने कहा कि राशन कार्ड के नाम पर गरीबों से मोटी रकम वसूलने वालों पर नकेल कसी जाएगी। इसको लेकर के एक अहम निर्णय लिया गया है। अंजू देवी ने बताया कि इससे पूर्व डीलर सहित अन्य बिचौलियों के द्वारा राशन कार्ड के नाम पर मोटी रकम वसूल आ गया।
अब उस पर शिकंजा कसते हुए नए नियम बनाया गया है। जरूरतमंद लाभुकों का राशन कार्ड बनेगा उसके लिए ऑनलाइन आवेदन पर वार्ड सदस्य पंचायत समिति सदस्य मुखिया एवं प्रमुख की अनुशंसा के बाद आवेदन जिला आपूर्ति के पास आवेदन जमा किया जाएगा।
इस तरह से सिर्फ जरूरतमंद लोगों के ही राशन कार्ड बनेंगे स्टॉप साथ ही साथ बिचौलियों पर नकेल कसी जाएगी। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने इस नए नियम की सराहना करते हुए कहा कि
यहां के जनप्रतिनिधि अगर इस तत्परता से काम करेंगे और सहयोग करते हैं तो विश्वास दिलाता हूं कि सिर्फ जरूरतमंद लोगों को ही राशन कार्ड निर्गत होंगे।
इस नियम का सभी जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया है।