JSSC news झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा विज्ञापन संख्या 10/ 2023 और 11 /2023 में झारखंड सामान्य स्नातक योग्यता धारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 को लेकर आवश्यक सूचना दिनांक 711 2023 को जारी किया है। इस संबंध में सूचना इस प्रकार है।
झारखंड स्नातक आधारित संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के अंतर्गत कुल 36 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कोटि के आवेदक द्वारा ऑनलाइन आवेदन में संशोधन के समय अपनी आरक्षण कोटी को अनारक्षित अत्यंत पिछड़ा वर्ग अनुसूची 1 पिछड़ा वर्ग अनुसूचित 2 एवं आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों के वर्क कोठी में संशोधित किया गया है।
जेएसएससी रजिस्ट्रेशन संख्या वाले निशक्त कोटि के आवेदकों के द्वारा ऑनलाइन आवेदन में संशोधन के समय अपनी निशक्त कोठी में परिवर्तन किया गया है जिनकी संख्या कुल चार है। तदनुसार परीक्षा विवरण का की कंडिका 13 के आलोक में संशोधित कोटि के लिए अनुमान्य ने परीक्षा शुल्क के अंतर राशि को (सचिव, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के नाम से) डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से दिनांक 24/ 11 /2023 तक आयोग कार्यालय में जमा करने को सुनिश्चित करेंगे।
अंतर राशि शुल्क का भुगतान नहीं करने पर आवेदन अस्वीकार किए जाएंगे । तदनुसार अभ्यर्थी का रद्द कर दी जाएगी। विशेष जानकारी के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग का वेबसाइट पर जाएं।