धनबाद-पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस का अब दुमका धनबाद तक हुआ विस्तार

0 minutes, 3 seconds Read

Indian railways news  धनबाद-पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 13329) बुधवार से पटना पहुंचने के बाद ट्रेन नंबर 13334 बनकर दुमका तक जाएगी।  पटना से सुबह 6:40 बजे खुलकर यह ट्रन 11:05 बजे भागलपुर व दोपहर 1:30 बजे दुमका पहुंचेगी. पटना से दुमका के बीच राजेंद्र नगर, बख्तियारपुर, बाढ़, किउल, अभयपुर, जमालपुर, सुलतानगंज, भागलपुर, बाराहाट, हंसडीहा, नोनीहाट व बारापलासी में इसका ठहराव होगा। वापसी में ट्रेन नंबर 13333 दुमका-पटना एक्सप्रेस दुमका से दोपहर 2:05 बजे खुलकर रात 9:45 बजे पटना पहुंचेगी।

See also  जननायक कॉमरेड महेंद्र सिंह के 19 वें शहादत दिवस मनाया गया

फिर पटना से पहले की तरह रात 11:30 बजे खुलकर सुबह धनबाद आएगी। इस ट्रेन के चलने से पटना से दुमका के बीच एक दर्जन से अधिक जिले के लोगों को फायदा होगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह ट्रेन दुमका से 24 जनवरी से और पटना से 25 जनवरी से नई ट्रेन के रूप में चलेगी।

Whatsapp Group
Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *