राँची पूरे देश में राज्य में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। वहीं रांची में बेरोजगार छात्रों के द्वारा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाने के बाद अपने हक और अधिकार के लिए रामगढ़ उपचुनाव की तैयारी के लिए विचार विमर्श करने में लगे हुए थे ।
रामगढ़ उपचुनाव को लेकर विद्यार्थी सरकार को बताने में लगे थे कि इस बार को बेरोजगार युवक बेरोजगार युवकों का फौज प्रत्याशी के रूप में खड़ा उम्मीदवार होंगे।
विचार विमर्श में सकारात्मक मंथन के बाद बेरोजगार युवक के बीच सहमति बनी है कि रामगढ़ उपचुनाव में लगभग 1000 छात्रों का नामांकन उम्मीदवारी के लिए किया जाएगा।
नामांकन कराने वाले छात्रों के रहने व अन्य सुविधा मुहैया कराई जाएगी। आर्थिक रूप से कमजोर छात्र के लिए नॉमिनेशन शुल्क तमाम छात्रों द्वारा कराई जाएगी।
बेरोजगार छात्र रामगढ़ उपचुनाव में नॉमिनेशन के लिए रामगढ पहचने की तैयारी में लग गए हैं। नॉमिनेशन कराने वाले छात्र 30 जनवरी तक अपनी-अपनी आवश्यक दस्तावेज वोटर कार्ड, व वोटर लिस्ट लेकर रामगढ़ पहुंच जाएंगे ।
सभी बेरोजगार युवकों के द्वारा 31 जनवरी से नामांकन पत्र खरीदा जा सके ऐसी चर्चा और सकारात्मक मंथन किया गया।
छात्र नेता योगेश चन्द्र भारती ने देश व झारखण्डवासी के छात्र सब ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए शिक्षित छात्र युवाओं को राजनीति में आना ही होगा।
सरकार को सबक सिखाने के लिए बेरोजगारों के द्वारा उलटफेर करना जरूरी है।और बहुत बडा उलटफेर देखने को मिलेगा। जनता अयोग्य नेताओ को नकार कर शिक्षित बेरोजगार छात्र को विधानसभा भेजने की काम करेगी।
योगेश चंद्र भारती ने आगे सरकार से आवाह्न किया किया की पीड़ित छात्र को रामगढ उपचुनाव में ज्यादा से ज्यादा भागीदार यह भी सुनिश्चित करें ।
मौके पर गुलाम हुसैन व योगेश भारती ने झारखंड के सरकार से पीड़ित छात्र को रामगढ उपचुनाव में ज्यादा से ज्यादा भागीदार सुनिश्चित करें का आह्वान किया,ताकि एक नया इतिहास रचा जा सके।
मौके पर सजीर अंसारी, कुलदीप महतो, महेश महतो, कोमल गुप्ता आदि विभिन्न जिला से अनेको क्रांतिकारी छात्र मौजूद रहे।
निवेदक; झारखण्ड के पीड़ित छात्र
#9471371658
रामगढ़ उपचुनाव में जो भी युवा उपचुनाव में भाग लेना चाहते हैं संपर्क करने के लिए अपना फोन नम्बर कॉमेंट्स box में करे