Ramgadh result रामगढ़ चुनाव का मतदान पूरा होने के बाद अब परिणाम की बारी है। प्रत्याशी का धड़कन तेज हो गया है कि परिणाम किसके पक्ष में आएगा।
एनडीए के प्रत्याशी सुनीता चौधरी व रामगढ़ के पूर्व विधायक के पति व महागठबंधन के प्रत्याशी बजरंग महतो के बीच मुकबला है।
वोट देने के बाद मतदाताओं का मोह महागठबंधन से उठता हुआ दिख रहा । बेरोजगार युवकों के साथ-साथ सरकार के द्वारा किए गए कार्यों से भी वोटरों का मोह भंग देखने को मिला।
गोला गोली कांड के बाद पूर्व विधायक की विधायक की रद्द होने का कारण से भी विधायक वोटरों का मोह माया महागठबंधन से जाता दिख रहा है।
हेमंत सरकार के चुनावी वादों से भी वोटर ठगा महसूस करते दिखाए दिए। बेरोजगार लोग को चुनावी मैदान में आने से भी महागठबंधन के प्रत्याशी बजरंग महतो को नुकसान पहुंच रहा है ऐसा वोटरों के रुझानों से पता चल रहा।
18 वर्ष के होने के बाद जो वोटर पहली बार मतदान करते दिखे उन लोग बेरोजगारी मुद्दा है उनकी बातों से से साफ साफ झलक रहा ।
लोकल रिपोर्टरों की माने तो एनडीए के प्रत्याशी सुनीता चौधरी का पलड़ा भारी दिख रहा। हार जीत का अंतर 15000 से 20000 के बीच का हो सकता है।
सही परिणाम के लिए 2 मार्च मतदान गिनती के समय का इंतजार ही करना होगा।