सदर अस्पताल कोडरमा द्वारा नेत्रदान पखवाड़ा रैली का आयोजन

0 minutes, 0 seconds Read

कोडरमा सदर अस्पताल कोडरमा द्वारा 38वां नेत्रदान पखवाड़ा रैली का आयोजन किया गया। जिसमें से 250 से अधिक बच्चों ने इस रैली में भाग लिया। रैली का आगमन सदर अस्पताल कोडरमा से शुरू होकर कोडरमा बाजार तक पहुंचा।

38वां नेत्रदान पखवाड़ा रैली का मार्गदर्शन कोडरमा के मुख्य सिविल सर्जन अनिल कुमार के मार्गदर्शन मुख्य नेत्र सर्जन सुनील मोदी व उनकी टीम के द्वारा किया गया।

Whatsapp Group

जिसमें गवर्नमेंट हाई स्कूल कोडरमा के करीब 250 से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया। रैली की शुरुआत सदर अस्पताल कोडरमा से की गई। कोडरमा संग्रहालय होते हुए कोडरमा बाजार के बीच नेत्रदान के संबंध में जानकारी दी गई।

See also  डुमरी उपचुनाव बना दिलचस्प, एनडीए और यूपीए में खलबली

नेत्र दान जागरूकता रैली में बताया गया कि आप अपने या अपने परिवार के सदस्यों का मृत्यु के तत्पश्चात नेत्रदान कर अन्य लोगों के जिंदगी में रोशनी देने का काम करें।

राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा का आयोजन प्रत्येक साल 25 अगस्त से 8सितंबर तक 15 दिनों तक के लिए की जाती है।

रैली का मुख्य उद्देश्य आम जनों में जरूर जागरूकता फैलाना साथ ही साथ सरकार के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर करना है।

रैली में मुख्य रूप से सिविल सर्जन के सदर अस्पताल कोडरमा के मुख्य सिविल सर्जन अनिल कुमार मुख्य नेत्र सर्जन सुनील कुमार मोदी, डॉक्टर कुलदीप कुमार, डीपीएम महेश कुमार , नीरज साहा, डॉक्टर वर्षा मोदी, डॉक्टर परिमल तारा , डॉक्टर आकांक्षा, नेत्र सहायक सुनील चौधरी, अंधापन नियंत्रण सहायक एवम अन्य सदर अस्पताल कोडरमा के कार्यरत कर्मचारी मौजूद रहे।

See also  Jssc झारखंड पुलिस भर्ती ऑनलाइन आवेदन में हुआ संशोधन, ऑनलाइन आवेदन नई तारीख जारी

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *