Koderma परिजनों ने किया था मृत घोषित, सखी वन स्टॉप सेंटर कोडरमा की नोडल पदाधिकारी अर्चना ज्वाला ने बताया कि दिनांक 16/ 9/2023 को मरकचचो थाना के द्वारा एक भटकी हुई महिला को सखी वन्य स्टाफ सेंटर में आवासित कराया गया। महिला ने टूटे-फूटे शब्दों में अपने गांव तथा शहर का नाम बताया जो बिहार था इसके अलावा कुछ भी नहीं बता पा रही थी।
महिला के द्वारा बताए गए शहर के थाना, महिला थाना महिला विभाग, वन स्टॉप सेंटर,टोल फ्री नंबर 181 तथा अन्य विभाग से संपर्क खोजबीन जारी की गई । महिला का फोटो भी भेजा गया। अगले ही दिन सुबह जिला के थाना से फोन आता है उक्त महिला के भाई से बातचीत होती है जब भाई को पता चलता है ।
महिला हमारे कार्यालय में आवासित है उन्हें विश्वास नहीं होता है उन्होंने फोन पर ही बताया कि पिछले 3 साल से वह गुमशुदा है और इसकी रिपोर्ट थाने में लिखाई गई है। हम सभी यह सोच बैठे थे अब वह इस दुनिया में शायद नहीं रही। उक्त महिला का सूचना पाकर सभी परिजन बहुत खुश हुए।
और उनके छोटे भाई महिला को लेने जिला कोडरमा आए और बहुत ही खुशी-खुशी अपने साथ लेकर गए घर के सभी परिजनओ का बार-बार फोन आ रहा था। उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था । उक्त महिला के संबंध में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी महोदया को समय-समय पर सूचना दी जा रही थी ।
उनके आदेश और निर्देश का पालन करते हुए कार्य किया जा रहा था। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी महोदया के द्वारा सराहनीय कार्य के लिए साधुवाद भी दिया गया मौके पर थाना प्रभारी प्रियंका कुमारी अधिवक्ता ऋतम कुमारी,संगीता, सुप्रिया,सूरज और प्रदीप उपस्थित थे।
रिपोर्ट – गौतम कर्ण