रांची व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से फर्जी तरीके से पतंजलि आईएएस नाम का व्हाट्सएप ग्रुप बना के कोर्स बेचा जा रहा है। पतंजलि आईएएस रांची के संस्थान के निदेशक संजय तिवारी बताया कि फर्जी तरीके से कुछ शरारती किस्म के आदमी उनके कोर्स को बेच रहे हैं।
झारखंड सरकार के सीनियर रैंक के डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव के नाम का यूट्यूब चैनल(DSP KI PAATHSHALA) से भी कोर्स बेचा जा रहा है। डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि वह पूरी तरीके से समाज कल्याण के लिए झारखंड के अभ्यर्थी जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं उनके लिए समर्पित है उनका कोई भी कोर्स का कहीं भी ₹1 नहीं लिया जाता है।और पूरी तरह से मुफ्त दिया जाता है।
यूट्यूब चैनल के माध्यम से डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव ने झारखंड में शिक्षा के क्षेत्र में एक नए आवाम दिया और वैसे अभ्यर्थी जो असमर्थ हैं उनको प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी निशुल्क करते हैं।