झारखंड के सहायक आचार्य (पारा शिक्षक) को वेतनमान के बढ़ोतरी वो बराबर मानदेय दिए जाने की संभावना है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा इस बारे पर विचार किया जा रहा है। इस विषय के संबंध में पारा शिक्षक संघ के प्रतिनिधि व शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों की बैठक हो गई है। आपको यह भी बता दे कि बैठक में विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, विनोद सिंह भी शामिल हुए थे।
बैठक में सहायक अध्यापक सेवा शर्त नियमावली 2021 के विभिन्न प्रावधानों पर विचार किया गया है। पारा शिक्षकों को EPF का लाभ देने, अनुकंपा पर नियुक्ति के लिए मापदंड में बदलाव करने, नगर-निगम क्षेत्र के स्कूलों के शिक्षकों के मानदेय में 4% की बढ़ोतरी, शिक्षकों के मानदेय में चार फीसदी की वार्षिक बढ़ोतरी के लिए के लिए प्रखंड व पंचायत से प्रति वर्ष सेवा संपुष्टि के प्रावधान को समाप्त करने की बात कही गयी।
प्राप्त सूचना के अनुसार बैठक में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह, झारखंड शिक्षा परियोजना के निदेशक आदित्य रंजन, झारखंड शिक्षा परियोजना के प्रशासी पदाधिकारी जयंत कुमार मिश्रा व सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के बिनोद बिहारी महतो, सिद्दीक शेख, ऋषिकेश पाठक, विनोद तिवारी, विकास कुमार चौधरी, प्रद्युमन सिंह समेत अन्य शिक्षक शामिल थे।