राज्य सरकार ने झारखंड में 2 नए निजी विश्वविद्यालयों (private university) की स्थापना की मंजूरी दे दी है। नवनियुक्त राज्यपाल राधाकृष्णन ने पद ग्रहण संभालते ही विधानसभा से पारित दो नए विश्वविद्यालयों की स्थापना को मंजूर कर लिया है।
इसके साथ ही विधि विभाग ने भी कानूनी रूप देखकर अधिसूचना जारी कर दिया है। राज्य सरकार ने गढ़वा में स्थापित होने वाले दिनेश सिंह विश्वविद्यालय अधिनियम 2022 (university act 2022) को भी स्वीकृति दे दी है।
इस विश्वविद्यालय के खुलने से पूरे राज्य को फायदा मिलने की संभावना है। इस विश्वविद्यालय में डिप्लोमा डिग्री की पढ़ाई कराई जाएगी।
झारखंड में स्थापित विश्वविद्यालय में विधि का भी पढ़ाई भी कराया जाएगा। विधि कुलपति कुलसचिव परीक्षा नियंत्रक सहित अन्य शिक्षक कर्मियों के पद का सृजन होगा।
वहीं दूसरी और बात करें तो राज्य सरकार ने घाटशिला में स्थापित होने वाला सोना देवी विश्वविद्यालय अधिनियम 2022 को भी स्वीकृति प्रदान कर दिया है।
दोनों विश्वविद्यालय खुलने से राज्य के कुलपति कुलसचिव परीक्षा नियंत्रक सहित अन्य शिक्षक व कर्मियों के पद सृजित होंगे। जिससे कुछ लोगों को रोजगार मिल सकेगा। साथ-साथ विश्वविद्यालय के आसपास के क्षेत्र में रोजगार के लिए बेरोजगार अपना रोजगार शुरू कर सकेंगे।