11 वीं JPSC में सरकार ने दिया 7 वर्षों तक छूट, एक से अधिक शादी करने वाले अभ्‍यर्थी नहीं दे सकते हैं परीक्षा

0 minutes, 5 seconds Read

JPSC news  : लंबे समय से JPSC अभ्यर्थियों के द्वारा उम्र सीमा में छूट के संबंध के मांग को लेकर मुख्यमंत्री  हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुए कैबिनेट बैठक में उम्र सीमा में छूट देने का निर्णय लिया गया है। राज्य कैबिनेट ने बुधवार को कई  सरकार द्वारा राज्यवासियों के लिए कई लोक लुभावन फैसलों पर मुहर लगाई।

राज्य सरकार ने 11वीं JPSC परीक्षा के लिए न्यूनतम एवं अधिकतम उम्र सीमा में 7 वर्षों  तक की छूट देने का निर्णय लिया गया  है। अब 11वीं JPSC में अधिकतम उम्र की गणना 1 अगस्त 2017 की तिथि से की जाएगी। वही जबकि न्यूनतम उम्र की गणना 1 अगस्त 2014 की तिथि से होगी।  इस प्रकार  आगामी JPSC परीक्षा में अभ्यर्थियों को कम से कम 7 वर्षों की छूट मिलना तय हो गया है।

Whatsapp Group
See also  विद्यालय प्रबंधक ने कहा शिक्षकों की माँग जायज है। और इसे जल्द ही पूर्ण किया जाएगा...

11 वीं JPSC Exam में बैठने के लिए नए नियम

  • एक से अधिक शादी करने वाले अभ्‍यर्थी नहीं दे सकते हैं परीक्षा।
  • पहले 21 से 35 वर्ष के अभ्यर्थी ले सकते थे भाग।
  • आरक्षित वर्गों के लिए उम्र सीमा में अलग-अलग छूट भी दी गई थी ।
  • एससी, एसटी, महिला को 32 फीसद अंक लाना जरूरी ।
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग को 34 फीसद अंक लाना जरूरी ।
  • पिछड़ा वर्ग के लिए  36.5 फीसद अंक अनिवार्य ।
  • लुप्तप्राय जनजाति को 30 फीसद अंक अनिवार्य ।
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 40 फीसद अंक अनिवार्य ।
See also  Jharkhand cabinet की अगली बैठक 12 मार्च को, हो सकते हैं लोकसभा चुनाव को लेकर अहम वादे

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *