Jharkhand government job झारखंड के युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है इंटर मैट्रिक पास युवकों के लिए झारखंड में 1170 पदों की बहाली हेतु डाक विभाग में रोजगार जारी किया है। इसके लिए बड़े पैमाने पर देशभर में बहाली निकाली गई है परंतु 1170 झारखंड के युवाओं के लिए ही आरक्षित है।
बिहार में मात्र क्षेत्र पर उत्तराखंड में 340 पद उत्तर प्रदेश में 168 पदों की नियुक्ति डाक विभाग द्वारा की जानी है।
आपको बताते चलें कि डाक विभाग में ग्रामीण इलाकों में ग्राहकों को बैंकिंग सुविधा देने के संपूर्ण योजना बनाई है। प्रत्येक 5 किलोमीटर पर डाक विभाग का शाखा खोला जाना है।
इसके लिए देश भर में 13283 युवाओं की बहाली की जानी है । कहां खुलेंगे इसकी जानकारी स्थानीय अधिकारियों द्वारा मांगी गई है। झारखंड मैं डाक विभाग के सीनियर सुपरिटेंडेंट ने बताया कि झारखंड में 548शाखा डाक पाल 577 ग्रामीण डाक सेवक सहायक,27 डाक सहायक 6 निरक्षक 12डाक मेल ओवरसिवर सिल्वर की बहाली सिर्फ झारखंड के लिए होनी है।
साथ ही साथ देश के अन्य राज्यों में भी डाक विभाग द्वारा कुछ-कुछ पदों की नियुक्ति राज्य के हिसाब से किया जाना है।