कोडरमा सतगावां प्रखंड के अंतर्गत पंचायत में हो रहे टीसीबी निर्माण कार्य में सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाने की बात सामने आयी है। बताया जाता है कि बटबरिया में लाभुक धर्मेन्द्र कुमार के खेत में निर्माण का कार्य जो हो रहा है।
उसमें सरकारी नियमों की अनदेखी किया जा रहा है। जबकि बताया गया है टी सी बी का निर्माण कार्य जहां हो रहा है एक पीसीबी से दूसरे टीसीबी दूरी कम से कम 25 फीट होनी चाहिए।
लेकिन ऐसा नहीं कार्य कराकर दूसरे स्तर से कार्य किया जा रहा है। उस स्थल पर जब जाकर देखा गया टीसीवी की बीच की दूरी नापी करके देखा गया तो कहीं पर 17 फीट पर निर्माण हो रहा है तो कहीं पर 37 फीट निर्माण किया जा रहा है।
वही इस विषय पर जब पंचायत सचिव बालेश्वर यादव से बात किया गया तो पंचायत सचिव ने बताया कि कहीं 10 फीट पर भी हो सकता है कहीं 12 फीट पर भी हो सकता है।
इससे कोई दिक्कत नहीं है जब इस विषय के बारे में जब स्टीमीट का बात किया गया तो पंचायत सचिव बालेश्वर यादव बताएं कि स्टीमीट के बारे में हमारे इंजीनियर साहब बताएंगे। वही उनके द्वारा बताया गया कि चार-पांच दिन पहले इस कार्य की जांच में लोकपाल जी आए थे, और जांच करके गए हैं।