GOVERMENT VACANCY आर्मी ने निकाला LLB लॉ अभ्यर्थियों के लिए सरकारी नौकरी

0 minutes, 6 seconds Read

लॉ की पढ़ाई कर रहे अभ्यर्थियों के लिए सेना में ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका


Govt job vacancy इंडियन आर्मी ने नोटिफिकेशन जारी किया है। लॉ की पढ़ाई पूरी कर चुके अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन। इंडियन आर्मी ने निकाली है JAG जो कि लॉ ग्रेजुएट्स के लिए है।

Whatsapp Group

पुरूषों की 6 और महिलाओं की कुल 3 वेकैंसी की नियुक्ति होनी  है। आवेदन करने की तिथि  18 जनवरी 2023 से ही शुरू हो गई है, तथा आवेदन भरने की अंतिम तिथि  16 फरवरी 2023 को शाम 5 बजे आवेदन भरा जा सकेगा।

See also  DSSSB में निकली TGT PGT शिक्षकों की वैकेंसी ,पूरी विस्तृत जानकारी यहां

इस भर्ती की शैक्षिक योग्यता LLB में 55% के साथ बार काउंसिल में रजिस्ट्रेशन भी होना जरूरी है। इस भर्ती को पास करने के बाद कैंडिडेट सेना का एक कमीशन अधिकारी बन सकेगा।

क्या है JAG का मतलब?

JAG का फुल फॉर्म है (judge advocate general) जज एडवोकेट जनरल। यह इंडियन आर्मी का एक लीगल डिपार्टमेंट है। जो इंडियन आर्मी को लीगल सलाह देते हैं ह्यूमन राइट्स पर और आर्मी में अन्य कानूनी प्रक्रिया पूरी करने की अहम भूमिका निभाते हैं जैसे कोर्टमार्शल।

See also  IB जूनियर इंटेलिजेंस ऑफीसर की भर्ती, ऑनलाइन आवेदन शुरू

वेतन की बात की जाए तो शुरुआत में 56,100 रुपए से शुरुआत , सीसी है जो की बढ़ कर 1,77,000 रुपए तक हो जायेगी।

भर्ती के लिए अभ्यर्थी की उमर सीमा 21 से 27 वर्ष के अंदर मांगी गई है।

यदि ढूंढ रहे हैं भारतीय सेना में काम करना चाहते हैं तो जल्दी से आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट या नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *