झारखंड के बेरोजगार युवाओं के द्वारा सरकार के विरोध हेतु डिजिटल आंदोलन सफल रहा। ऐसा छात्र संगठन के नेता कह रहे हैं ।
छात्र संगठन के नेता द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार 60_40 नाय चलतों कुछ ही घंटों में ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा और नंबर वन पर पहुंच गया ।
झारखंड के बेरोजगार अभ्यार्थियों के साथ-साथ इस मुहिम में झारखंड के विपक्ष के नेता के साथ-साथ शिक्षण संस्थान के शिक्षक झारखंड सरकार के बहुत सारे अधिकारियों ने इस मुहिम को समर्थन कर झारखंड के अभ्यर्थियों का साथ दिया।
अभी इस मुहिम में ट्वीट और रिट्वीट का दौर जारी है मुहिम स्टार्ट होने के कुछ ही घंटे के बाद ढाई लाख से ऊपर ट्वीट होने के बाद ट्रेंड करने लगा ।
अब देखने वाली बात है कि झारखंड के वर्तमान हेमंत सरकार विद्यार्थियों के द्वारा विरोध को किस तरह लेती है। सबका साथ सबका विकास सरकार मानती है या अपना मनमर्जी करती हैं।