5 साल के बच्चे के सामने उसकी मां को जिंदा जला दिया, मलिकार्जुन खरगे सबसे पुराने पार्टी का अध्यक्ष

author
0 minutes, 26 seconds Read

मलिकार्जुन खरगे के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए। कांग्रेश भारत की सबसे पुरानी पार्टी है जिसकी स्थापना 1885 में हुई थी। समय बदलता गया कांग्रेस पार्टी भी बदलता गया। सीताराम केसरी के बाद कांग्रेस पार्टी गांधी परिवार से अलग अध्यक्ष बने हैं मलिकार्जुन खरगे।

मलिकार्जुन खरगे वह बच्चा है जिसके सामने उसकी मां को जिंदा जला कर दिया गया था उम्र उस समय 5 वर्ष था।

Whatsapp Group

जिस 5 साल बच्चे के सामने उसकी मां को जला दिया गया था आज और देश की सबसे पुरानी पार्टी अध्यक्ष बन चुका है।

आजादी के पहले कर्नाटक में निजाम की हुकूमत थी बंटवारे के बाद उनके गांव बरबट्टी में हिंदू मुस्लिम दंगे भड़क गए गांव के निजाम की सेना ने हमला कर दिया था।

इस सेना के साथ लुटा दी अनिल लूटने वाले भी थे। उन्होंने पूरे गांव में आग लगा दी इस गांव में एक घर में एक 5 साल के बच्चे के सामने उसकी मां को जला दिया गया।

See also  KVS VACANCY 2022 केंद्रीय विद्यालय में शिक्षकों के बनने का मौका, ONLINE APPLY जल्दी करें

बचत देखता रह गया बच्चे के पिता उसे बचाकर गांव से दूर चले गए 3 महीने तक जंगल में रहे बाद में बाल मजदूरी करके अपने बच्चे को पाला पोसा।

तारीफ की बात यह रही पिता ने बच्चे को काम में लगाने की वजह पढ़ाया बच्चा बड़ा होकर के जिले का पहला दलित वकील बना।

बच्चा बड़ा होकर के यूनियन लीडर विधायक आगे कर्नाटक सरकार में मंत्री फिर सांसद केंद्रीय सरकार में मंत्री और अब देश की सबसे पुरानी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष।

कोई और नहीं बल्कि तत्कालीन कांग्रेसी पार्टी के अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे हैं। उनका जीवन काफी मार्मिक और प्रेरक है।

आजादी के बाद महात्मा गांधी ने इच्छा जताई थी कि कांग्रेस का अध्यक्ष कोई दलित हो हालांकि उस समय ऐसा नहीं हुआ। आजादी के करीब दो दशक बाद बाबू जगजीवन राम पहले दलित थे जो कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे।

1970 के बाद कांग्रेश को फिर से एक दलित अध्यक्ष मिला। कांग्रेस दावा कर सकती है कि उसने ऐसा करके महात्मा गांधी को सपना पूरा कर दिया है।

See also  किसानों की लड़ाई लड़ने के लिए युवा भी तैयार

कांग्रेस की जीत के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे बन गए उनके विरोध में खड़े शशि थरूर ने जीत की बधाई देकर अपने ट्विटर में लिखा

उधर भी अपने ही थे सब के सब इधर भी अपने थे सारे के सारे तुम जीते तो भला क्या जीते हम हारे तो भला क्या हारे कांग्रेस की जीत पर सबको बधाई जय कांग्रेस।

मलिकार्जुन खरगे ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया

It is a privilege and honour 4A gross root worker to be elected as the Congress President. I humbly accept this responsibility on behalf of crore of Congress worker.

Together we unitedly continue the work of strengthening our party Jay Hind Jay Congress.

 

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *