हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति (स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक नियुक्ति ) मामले में उर्दू विषय की रिक्त सीटों के विरुद्ध अवमानना वाद पर फैसले के आलोक में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने 14 अभ्यर्थियों के रोल नंबर जारी कर उनसे जिला का विकल्प मांगा है।
जिसका लिंक JSSC के वेबसाइट पर 29 से 31 अगस्त तक उपलब्ध रहेगा। आयोग ने कहा है कि अभ्यर्थियों से जिला विकल्प प्राप्त करना नियुक्ति अनुशंसा का द्योतक नहीं है।
उर्दू के इन अभ्यर्थियो से मांगा गया जिले का विकल्प
11124120357 , 11125121044,11132124708, 11135126983,
13117133672,19118187711, 19126191424, 22121209960,30115274710, 16131171430,
16131171879,30116274992, 31113278617, 3111 5279281. (कुल-14)
JDLCCE ने एडमिट कार्ड का जारी की लिंक
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने डिप्लोमा स्तर के 1562 पदों पर नियुक्ति के लिए दो सितंबर को राज्य के पांच जिलों में परीक्षा (जेडीएलसीसीई) आयोजित की है। इस परीक्षा का एडमिट कार्डडाउनलोड करने के लिए जेएसएससी ने लिंक जारी कर दी है। परीक्षा रांची, हजारीबाग,धनबाद, बोकारो, और पूर्वी सिंहभूम में होगी। इस परीक्षा के जरिए डिप्लोमा स्तरीय 1562 पदों पर नियुक्ति होगा। जिसमें 1551 नियमित एवं 11 बैकलॉग पद शामिल हैं।
जेसीईसीईबी : कल जारी किया सीट अलॉटमेंट लिस्ट
जेसीईसीईबी के द्वारा स्टेट कोटा के तहत मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस एवं बीडीएस सीटों पर नामांकन के लिए दूसरे राउंड की काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरूहो गई है। सीट अलॉटमेंट लिस्ट 30 अगस्त को जारी किया गया। इसके अलावा 31 अगस्त से 4 सितंबर तक प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड किए जा सकेंगे। साथ ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं नामांकन की प्रक्रिया होगी।