JSSC / JDLCCE / JCECEB की महत्वपूर्ण सूचना : उर्दू विषय के अभ्यर्थियों से शिक्षक नियुक्ति में मांगा विकल्प, आज है भरने का अंतिम दिन

0 minutes, 3 seconds Read

हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति (स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक नियुक्ति ) मामले में उर्दू विषय की रिक्त सीटों के विरुद्ध अवमानना वाद पर फैसले के आलोक में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने 14 अभ्यर्थियों के रोल नंबर जारी कर उनसे जिला का विकल्प मांगा है।

जिसका लिंक JSSC के वेबसाइट पर 29 से 31 अगस्त तक उपलब्ध रहेगा। आयोग ने कहा है कि अभ्यर्थियों से जिला विकल्प प्राप्त करना नियुक्ति अनुशंसा का द्योतक नहीं है।

Whatsapp Group

उर्दू के इन अभ्यर्थियो से मांगा गया जिले का विकल्प

11124120357 , 11125121044,11132124708, 11135126983,

See also  रांची में पतंजलि सिविल सर्विसेज का उद्घाटन, वित्त मंत्री भी शामिल

13117133672,19118187711, 19126191424, 22121209960,30115274710, 16131171430,

16131171879,30116274992, 31113278617, 3111 5279281. (कुल-14)

JDLCCE ने एडमिट कार्ड का जारी की लिंक

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने डिप्लोमा स्तर के 1562 पदों पर नियुक्ति के लिए दो सितंबर को राज्य के पांच जिलों में परीक्षा (जेडीएलसीसीई) आयोजित की है। इस परीक्षा का एडमिट कार्डडाउनलोड करने के लिए जेएसएससी ने लिंक जारी कर दी है। परीक्षा रांची, हजारीबाग,धनबाद, बोकारो, और पूर्वी सिंहभूम में होगी। इस परीक्षा के जरिए डिप्लोमा स्तरीय 1562 पदों पर नियुक्ति होगा। जिसमें 1551 नियमित एवं 11 बैकलॉग पद शामिल हैं।

See also  Jharkhand के पंचायत सचिवालय में होगा मंत्रालय के जैसा सुविधा

 

जेसीईसीईबी : कल जारी किया सीट अलॉटमेंट लिस्ट

जेसीईसीईबी के द्वारा स्टेट कोटा के तहत मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस एवं बीडीएस सीटों पर नामांकन के लिए दूसरे राउंड की काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरूहो गई है। सीट अलॉटमेंट लिस्ट  30 अगस्त को जारी किया गया। इसके अलावा 31 अगस्त से 4 सितंबर तक प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड किए जा सकेंगे। साथ ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं नामांकन की प्रक्रिया होगी।

Share this…
Whatsapp Group

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *