हजारीबाग चलकुशा प्रखण्ड मुख्यालय के समक्ष 13 सूत्री मांगों को लेकर बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री जानकी प्रसाद यादव जी के नेतृत्व में 14 सितंबर 2022 से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का आज दूसरा दिन भी जारी है।
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी समरेश प्रसाद भंडारी, थाना प्रभारी चलकुशा ओमप्रकाश पाण्डेय धरना स्थल पर पहुंचे। तत्पश्चात बीडीओ चलकुशा ने वन प्रमंडल पदाधिकारी(पच्छिमी) हज़ारीबाग से फोन पर बात कर हाथियों को टीम बुलवाकर अन्यत्र जगह भगाने की बात को दोहराया तो वन प्रमंडल पदाधिकारी(डीएफओ) ने कहा
टीम नहीं जा पाएगी बरसात के बाद जायेगी, पूर्व विधायक ने डीएफओ से बात कर कहा कि तब तक इस क्षेत्र के लोगों का घर नहीं बच पायेगा, आप तत्काल टीम बुलावें इसपर डीएफओ ने दुमका के कल्लू राय की टीम से बात कर शाम तक पहुँचने की बात की।
पूर्व विधायक श्री यादव ने धरना स्थल से महाप्रबंधक विद्युत विभाग उत्तरी छोटानागपुर से बात कर चलकुशा पॉवर सब-स्टेशन औऱ परसाबाद पॉवर सब-स्टेशन चालू करने को कहा महाप्रबंधक ने पूर्व विधायक से कहा कि टेक्निकल टीम को दोनों जगह पर भेज दिया गया है बहुत जल्द विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।
पूर्व विधायक श्री यादव ने कहा कि जब तक हमारी सभी मांगों को पूरी नहीं की जाती है तब तक हम सब धरना प्रदर्शन समाप्त नहीं करेंगे।
पूर्व विधायक श्री यादव ने कहा कि चलकुशा ग्रामीण जलापूर्ति योजना और कस्तूरबा गांधी बालिका आवसीय विद्यालय को शुरू करने के लिये भी उच्च अधिकारियों औऱ पदाधिकारियों ने अपने स्तर से शुरू करने में लगे हुये, कल विद्यालय निरीक्षण के लिए हज़ारीबाग से टीम आयेगी। पूर्व विधायक श्री यादव ने कहा कि 14 सितंबर 2022 को जो जनता का भीड़ देखकर त्वरित करवाई की जा रही है।
मौके पर मौजूद
मौके पर मुखिया संघ अध्यक्ष आलोक सिंह, वरिष्ठ नेता बाबुलाल बिहारी, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि सह वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि केदार यादव, चौबे मुखिया कुमार अंशू, पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष दशरथ यादव, केदार यादव, आलोक सिंह, युवा नेता कुमार रवि, सलैयडीह मुखिया सुखदेव यादव, चौबे मुखिया कुमार अंशू, अलगड़िहा मुखिया प्रतिनिधि रामजीत रजक , मसकेडीह मुखिया प्रतिनिधि विक्रम सिंह, पूर्व पंसंस अरुण कुमार यादव, रहमान अंसारी, कार्तिक रविदास, धनेश्वर राणा, मुकेश यादव, ओमप्रकाश यादव, प्रदीप सिंह, भुनेश्वर स्वर्णकार, लाटो यादव, कलीम अंसारी, मुकेश यादव, ओमप्रकाश यादव तथा सैकड़ों की संख्या में प्रखण्ड वासी सहित बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र विभिन्न प्रखण्डों के प्रमुख नेता, कार्यकर्ता उपस्थित थे।