झारखंड में 24 अप्रैल 2023 से मैट्रिक 10वीं इंटरमीडिएट 12वीं की परीक्षा आयोजित होगी।
Jharkhand 10th EXAM
Jac matric 2023 झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची के द्वारा झारखंड में MATRIC और Intermediate की परीक्षाएं 24मार्च 2023 से शुरू होगी। मैट्रिक की परीक्षा 20 अप्रैल तक चलेगी। वही जब इंटरमीडिएट की बात करें तो परीक्षाएं 25 अप्रैल तक होगी।
इंटरमीडिएट का प्रैक्टिकल और आंतरिक मूल्यांकन 3:00 से 22 मार्च तक तथा मेट्रिक का प्रैक्टिकल और आंतरिक 26 अप्रैल से 5 मार्च तक होगा।
Jac झारखंड में मैट्रिक का EXAM कब से होगा
इस संबंध में झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के द्वारा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
Matric की परीक्षा हमेशा की तरह पहली पाली में तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा दूसरी पाली में आयोजित की जाएगी।
OMRSHEET व लिखित परीक्षा के बीच 5 मिनट का अंतराल पर होगा। मैट्रिक की परीक्षा 9: 45 बजे से 1120 बजे तक ओएमआर सीट पर ऑब्जेक्टिव प्रश्न TERM 1 का आयोजन होगा जबकि 11:25 से 1:05 बजे तक लिखित परीक्षा TERM 2 लिया जाएगा।
अगर बात की जाए इंटरमीडिएट की तो 2:00 से 3:25 तक OMRSHEET ऑब्जेक्टिव तथा 3:40 से 5:20 तक लिखित परीक्षा होगी।
Jac मैट्रिक व इंटर का एडमिट कार्ड कब जारी होगा
इंटर के लिए 28 फरवरी से ही एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। जबकि मेट्रिक का एडमिट कार्ड 1 अप्रैल से जैक की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। एडमिट कार्ड स्कूल व कॉलेज के प्रधानाचार्य डाउनलोड करेंगे और परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराएंगे।
वही 10TH का प्रैक्टिकल के लिए 22 से 25 अप्रैल तक मिलेंगे । इंटरमीडिएट 12TH के प्रैक्टिकल के लिए स्कूल कॉलेज में 23 मार्च तक अपलोड कर सकेंगे।
शेष जानकारी झारखंड एकेडमिक काउंसिल के वेबसाइट पर विजिट करके देख सकेंगे।