झारखंड बोर्ड (JAC) मैट्रिक और इंटर परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी की जानिए कैसे करें आवेदन

author
0 minutes, 6 seconds Read

रांची झारखंड एकेडमिक काउंसिल के विद्यार्थियों के लिए बहुत बड़ा नोटिफिकेशन जैक ने जारी किया है। Jac ने अपने नोटिफिकेशन में इंटरमीडिएट और माध्यमिक 12वीं और 10वीं के विद्यार्थियों को फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दिया है। इसके लिए विद्यार्थी jac की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करना होगा बता दें कि आवेदन ऑनलाइन स्वीकार होगी।

Jac Examination form 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए आवश्यक तिथि

Whatsapp Group

बिना विलंब शुल्क

1. 30/09/2022 से 14/10/2022 तक online आवेदन भरने तथा चालान जेनरेट कर सकते है।

2. 30/09/2022 से 17/10/2022 तक बैंक में चालान के माध्यम से शुल्क जमा कर सकते है।

See also  झारखंड राज्य का नियोजन नीति ही समुचित विकास.....

Late fine के साथ / विलंब शुल्क के साथ 

1. 15/10/2022 से 19/10/2022 तक online आवेदन भरने तथा चालान जेनरेट कर सकते है।

2. 15/10/2022 से 21/10/2022 तक बैंक में चालान के माध्यम से शुल्क जमा कर सकते है।

परीक्षा संबंधित आवश्यक जानकारी 

.वार्षिक इंटरमीडिएट एवं माध्यमिक परीक्षा 2010 का आयोजन दो साधक परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।

. प्रथम सत्र परीक्षा माह नवंबर 2022 में तथा द्वितीय सत्र परीक्षा मार्च 2023 में आयोजित होगी।

दोनों सावधि परीक्षा बहु वैकल्पिक प्रश्नों तथा अति लघु उत्तरीय लघु स्तरीय एवं  मिश्रित प्रश्नों पर आधारित होगी।

See also  JSSC ने फिर से जारी किया परीक्षाओं का नया कैलेंडर

दोनों परीक्षाओं में बहुविकल्पीय प्रश्नों के लिए ओएमआर शीट तथा शेष प्रश्नों के लिए शादी उत्तर पुस्तिका उपलब्ध कराई जाएगी।

दोनों परीक्षाओं के लिए अलग-अलग पाठ्यक्रम झारखंड शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (जेसीईआरटी) द्वारा जारी किया जाएगा।

उसके अनुसार परीक्षा आयोजित की जाएगी। दोनों परीक्षाओं में प्राप्त अंकों को समाहित कर वार्षिक इंटरमीडिएट और माध्यमिक परीक्षा 2023 के परीक्षा फल का प्रकाशन किया जाएगा।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *