कार्यालय वन संरक्षक, वनरोपण अनुसंधान एवं मूल्यांकन आकलन, झारखण्ड, राँची द्वारा जूनियर रिसर्च फेलो (जेआरएफ), जूनियर प्रोजेक्ट फेलो (जेपीएफ), कुशल श्रमिक और अकुशल श्रमिक भर्ती को लेकर सूचना जारी की गई।
वन संरक्षक वनरोपण शोध एवं मूल्यांकन, झारखण्ड, राँची के अधीन शोध एवं मूल्यांकन प्रक्षेत्रों के अंतर्गत Tissue Culture Laboratory के संचालन हेतु Junior Research Fellow(JRF), Junior Project Fellow(JPF), Skilled Labour & Unskilled Labour (Temporary Post) का चयन किया जाना है।
इच्छुक उम्मीदवारों से दिनांक-17.12.2023 को अपराह्न 5:00 बजे तक अपना बायोडाटा शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय वन भवन (Block B, Room No. 107), डोरण्डा, राँची-2 में जमा या cf- plantation@gov.in पर ई-मेल कर सकते है।
साक्षात्कार, दिनांक-19.12.2023 को पूर्वाह्न 11:30 बजे अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय कक्ष में लिया जायेगा।
इच्छुक उम्मीदवार जो आहर्ता पूरा करते हों वे साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।
SL No. Name
1. Junior Research Fellow(JRF) : 01
Experience : 02 Year
Educational qualification : M.Sc. in Botany/ Biotechnology/ Agriculture/ Forestry Desirable: Work experience in tissue Culture Lab.
Monthly Emoluments
: 31,000/- Consolidated
2. Junior Project Fellow(JPF) : 01
Experience : 02 Year
Educational qualification: M.Sc. in Botany/Biotechnology/ Agriculture/ Forestry
Monthly Emoluments: 20,000/- Consolidated
3. Skilled Labour : 01
Experience : 02 Year
Educational qualification : Intermediate Pass
Monthly Emoluments : 12,825/-
Consolidated
4. Unskilled Labour : 0
Experience : 02 Year
Educational qualification : 10th (Matriculation) Pass
Monthly Emoluments :8.5 /- Consolidated
विशेष योग्यता
Proficient in English (writing & speaking). इसकी सेवा-शर्ते साक्षात्कार के दिन तक इस कार्यालय में प्राप्त कर सकते है।
तत्संबंधी सूचना हेतु मोबाईल संख्या 7250899302/ 9470370931 पर सम्पर्क किया जा सकता है।