JSSC panchayat sachiv result झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के विज्ञापन संख्या 01/2017 ,02/2017 द्वारा प्रकाशित इंटरमीडिएट स्तर (कंप्यूटर ज्ञान एवं कंप्यूटर में हिंदी टंकण अहर्ता पद धारक पद हेतु) संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा– 2017 ऑनलाइन आवेदन पत्र दिनांक 24/07/ 2017 तक आमंत्रित किए गए थे।
परीक्षा 21/01/ 2018, 28/1 /2018 एवं 4/2 /2018 को तीन पालियों में ली गई थी। उसके बाद मेधा कर्म अनुसार प्रथम चरण की कौशल्या परीक्षण हेतु 7457 अभ्यर्थियों को अल्प सूचीबद्ध किया गया। कौशल परीक्षण में सफल अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का प्रारंभिक जांच दिनांक 27/08/2019 से 7/9/2019 एवं दिनांक 4 /01/ 2021 से 6/01/ 2021 तक किया गया ।
परीक्षा जांच में अनुपस्थित अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर प्रदान करते हुए दिनांक 11/09/2019 एवं 18/01/2021 को प्रमाण पत्रों के सत्यापन हेतु आमंत्रित किया गया।
आयोग के लिए मजबूरी बन गई माननीय उच्चतम न्यायालय का निर्णय
माननीय सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली द्वारा सिविल अपील संख्या 4039 /2022 एवं सिविल अपील संख्या 4044/20 22 के संबंध में अवमानना वाद संख्या 622/2022 में दिनांक 15 /12/2022 को पारित आदेश के अनुपालन के क्रम राज्य स्तरीय मेधा सूची के आधार पर पंचायत सचिव ग्रामीण विकास विभाग एवं निम्न वर्गीय लिपिक जिला संभल के अंतर्गत के रिक्त पदों के विरुद्ध प्राप्त करने निमित्त सूचीबद्ध अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दिया है।
कितने अभ्यर्थियों का हुआ चयन
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा अंततः पंचायत सचिव और निम्न वर्गीय लिपिक परीक्षा का मेरिट लिस्ट जारी करना पड़ा। आयोग की ओर से इंटर स्तरीय इस परीक्षा में पंचायत सचिव पद के लिए 1542 और निम्न वर्गीय लिपिक पद के लिए 667 उम्मीदवार पास हुए।