Jharkhand Teacher Recruitment update झारखंड मैं वर्तमान में सरकारी नियुक्ति के लिए 60% आरक्षण का प्रावधान किया गया है। वहीं 40 फ़ीसदी सीट अनारक्षित है जहां पर राज्य में प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में नियुक्ति में 80% सीट झारखंड के स्थानीय लोक को ही मिलेगा। राज के 6 जिले ऐसे हैं जहां अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 40% से अधिक सीट भी रिजर्व कर लिया गया है।
वहीं 4 जिले में अनुसूचित जाति के अभ्यार्थियों के लिए 20% से अधिक सीट को भी रिजर्व कर लिया गया है। आपको बताते चलें कि राज्य में प्राथमिक शिक्षकों का कैडर जिला स्तरीय होगा। इसके लिए 50% से अधिक स्कूलों में पूर्व से कार्यरत पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित है उसी जिले के हैं यहां पर कार्यरत हैं।
26001 की अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है । पारा शिक्षक के लोग भी इसका विरोध कर रहे हैं के। 2016 के बाद से jtet नहीं होने के कारण मौका नहीं मिलने वाले अभ्यर्थी कोर्ट का दरवाजा खटखटा चुके हैं।
शिक्षक नियुक्ति इस बार हो रही है जिसमे प्रत्येक जिले में आरक्षण का बंटवारा अलग अलग किया गया है 6 जिलों में एसटी को 47% और 4 जिलों में ऐसी को 20% का आरक्षण मिल चुका है लोहरदगा में 47% आरक्षण का प्रावधान है।
किन जिलों में कितना सीट का रिजर्वेशन
गुमला 47% लोहरदगा 47% पश्चिमी सिंहभूम 47% खुटी 45% दुमका 45% सिमडेगा फोटो 3% साहिबगंज 38 प्रतिशत पाकुड़ सराइकला 38 रांची 37 जामताड़ा 32 लातेहार 29 पूर्वी सिंहभूम 28 गोड्डा 25 प्रतिशत का आरक्षण पहले ही कर दिया गया है।