Jharkhand teacher recruitment आवासीय विद्यालय में चयन हेतु आवश्यक सूचना जारी

0 minutes, 23 seconds Read

Kasturba Gandhi vidyalay recruitment राज्य परियोजना निदेशक, झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद्, रांची के पत्रांक QU/40/207/2022/3060 दिनांक 03.08. 2023 के निदेशानुसार जिला में संचालित 01 (एक) झारखण्ड बालिका आवासीय विद्यालय प्रखण्ड पीपरा एवं राज्य परियोजना निदेशक, झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद्, रांची के पत्रांक GE/08/163/2022-23/3119 दिनांक 08.08.2023 के निदेशानुसार जिला में संचालित 12 (बारह) कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, पलामू में पूर्णतया अस्थायी एवं अल्पकालीन संविदा के आधार पर चयन हेतु योग्य एवं अर्हताधारी महिला अभ्यर्थियों से निहित शर्तों के अधीन शैक्षिक रिक्त पदों के लिए विहित प्रपत्र में आवेदन दिनांक 25.01.2024 के अपराह्न 05:00 बजे तक सिर्फ निबंधित डाक के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी-सह-जिला

कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा कार्यालय, ब्लॉक-सी०, कमरा संख्या-09. पिन 822101 पलामू में आमंत्रित की गई हैं।

Whatsapp Group

साधारण डाक से भेजे गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जायेंगे। जिला में संचालित झारखण्ड बालिका आवासीय विद्यालय, प्रखण्ड पीपरा, पलामू, एवं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, पलामू में निम्नवत् पदों पर संविदा पर चयन किया जाना है:

झारखण्ड बालिका आवासीय विद्यालय, प्रखण्ड पीपरा, पलामू में कक्षा 06 से कक्षा 08 पूर्णकालिक शिक्षिका (महिला) शारीरिक शिक्षा के पद के लिए भर्ती होगी।

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, पलामू कुल 12 स्कूल में

कक्षा 06 से 08

1. पूर्णकालिक शिक्षिका
(महिला) भाषा : 04

2. पूर्णकालिक शिक्षिका
(महिला) गणित : 02

3. पूर्णकालिक शिक्षिका
(महिला) विज्ञान : 01

4.पूर्णकालिक शिक्षिका
(महिला) सा० विज्ञान : 03

ये है वांछित अहर्ता

1. शैक्षणिक अहर्ता : किसी मान्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से संबंधित विषय (जिस विषय की पूर्णकालिक शिक्षिका यथा क्रमांक 1, 2, 3, 4 एवं 5 पर अंकित पदों हेतु आवेदन किया जा रहा हो) में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक के साथ स्नातक की अहर्ता अनिवार्य है। अनुसूचित जाति / जनजाति एवं विकलांग कोटि के अभ्यर्थियों को इस नियम में उपरोक्त वर्णित न्यूनतम प्राप्तांक में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। चयन में उच्चतर शैक्षणिक योग्यता प्राप्तांक को प्राथमिकता दी जाएगी।

See also  JSSC द्वारा जारी किया गया 8 साल बाद CGL परीक्षा की तारीख , परीक्षा तिथि की कुछ खास बातें

2. प्रशैक्षणिक अहर्ता : मान्यता प्राप्त प्रतिष्ठान से बी. एड. अथवा समकक्ष परीक्षा यथा प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा में शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा में उत्तीर्णता।

शारीरिक शिक्षिका के लिये Bachelor in Physical Education/ Degree in physical education अनिवार्य होगा।

शिक्षक पात्रता परीक्षाः राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा निरूपित मार्गदर्शी सिद्धांतों के अधीन झारखण्ड सरकार द्वारा कक्षा 6 से कक्षा 8 के लिए आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) में उत्तीर्ण रहना अनिवार्य होगा। राज्य सरकार द्वारा TET की वैधता आजीवन मान्य किया गया है।

देय परिलब्धि

1. शिक्षिकाओं का चयन संविदा के आधार पर नियत परिलब्धि रू. 15,840/- प्रतिमाह देय होगी। 03 वर्ष की संतोषप्रद सेवा पूर्ण होने पर नियत प्रतिमाह परिलब्धि में 50 प्रतिशत की वृद्धि देय होगी।

2. संविदा विस्तार की स्थिति में 250 रू. की वार्षिक वेतन वृद्धि प्रतिवर्ष प्रदान की जाएगी।

चयन से संबंधित सभी दिशा-निदेश उपरोक्त वर्णित वेबसाईट पर उपलब्ध रहेंगे तथा अभ्यर्थियों को निदेश दिया जाता है कि वे समय-समय पर जानकारी हेतु वेबसाईट का अवलोकन करते रहेंगे। उपरोक्त जानकारी जिले के NIC के
अधिकारिक वेबसाईट www. palamu.nic.in पर भी अवलोकन हेतु उपलब्ध रहेगी।

आवेदन कैसे करें

आवेदन सिर्फ विहित प्रपत्र में पूर्णतया भरे हुए आवेदन पत्र सभी अनुलग्नकों के साथ निर्धारित अंतिम तिथि 25.01.2024 के संध्या 05:00 बजे तक तक निबंधित डाक के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी-सह-जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा कार्यालय, ब्लॉक सी कमरा संख्या 9, पिन 822101 पलामू में आमंत्रित की गई है। अंतिम तिथि के बाद आवेदन पत्रों पर किसी भी परिस्थिति में विचार नहीं किया जाएगा।

See also  अभ्यर्थी अपना नौकरी देख ले, झारखंड सरकार अब कुछ नहीं कर सकती

आवेदन के साथ संलग्न किए जानेवाले अनुलग्नक :-

i ) 23 X 10 से.मी. का स्वःपता लिखा हुआ दो लिफाफा।

ii ) सभी शैक्षणिक / प्रशैक्षणिक शिक्षक पात्रता परीक्षा तथा अन्य स्वःअभिप्रमाणित प्रमाण पत्रों की छायाप्रति संलग्न की जाए।

iii ) आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों हेतु जाति प्रमाण पत्र (झारखण्ड राज्य के सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत) स्वःअभिप्रमाणित छायाप्रति ।

iv ) झारखण्ड राज्य के सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत नियोजन हेतु आवासीय प्रमाणपत्र की स्वःअभिप्रमाणित छायाप्रति।

झारखण्ड बालिका आवासीय विद्यालय एक आवासीय विद्यालय है, अतः चयनित अभ्यर्थी को विद्यालय में रहना अनिवार्य होगा।

अभ्यर्थियों का चयन जिले के उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित चयन समिति के द्वारा किया जाएगा। चयन समिति का इस हेतु निर्णय अंतिम माना जाएगा।

अपरिहार्य कारणों से चयन प्रक्रिया किसी भी समय स्थगित / रद्द करने का अधिकार राज्य परियोजना निदेशक अथवा जिले विशेष के चयन हेतु जिले के उपायुक्त-सह-अध्यक्ष, जिला कार्यकारिणी, झारखण्ड शिक्षा परियोजना, पलामू को सुरक्षित रहेगा।

आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को अनिवार्य रूप से आवेदन के लिफाफा के ऊपर लाल रंग से मोटे अक्षर में आवेदित पद का नाम एवं कोटि अंकित करना होगा। अन्यथा आवेदन अस्वीकार करने की स्थिति में वे स्वयं जवाबदेह होंगे।

अपूर्ण एवं अहस्ताक्षरित आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *