Jharkhand Teacher Recruitment अब ऑनलाइन आवेदन पर रोक, आगे की ऑनलाइन आवेदन तारीख जारी

0 minutes, 1 second Read

Jharkhand Teacher Recruitment 2023 झारखंड में लंबे इंतजार के बाद शिक्षक नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। जिसके अनुसार से 8 अगस्त से लेकर 7 सितंबर 2010 तक ऑनलाइन आवेदन की सीमा रखी गई थी। परंतु अपरिहार्य कारण के वजह से इसे रोक दिया गया है।

प्रारंभिक विद्यालय सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के आवेदन की तारीख को बढ़ा दिया गया है। वर्तमान नोटिस के अनुसार ऑनलाइन आवेदन 16 अगस्त 2023 से लेकर 15 सितंबर 2023 की मध्य रात्रि तक कर सकेंगे। झारखंड कर्मचारी आयोग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दिया है।

Whatsapp Group

आपको बताते चलें कि विज्ञापन के अनुसार से 8 अगस्त से लेकर 7 सितंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि निर्धारित थी। परंतु अपरिहार्य कारण बताकर इसे स्थगित किया गया है।

See also  Train accident 2022 कोडरमा गया रेल खंड के बीच गुरपा में 53 डब्बा का हुआ बुरा हाल

ऑनलाइन आवेदन के महत्वपूर्ण तिथि

15 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन करने के बाद 17 सितंबर की मध्यरात्रि तक परीक्षा शुल्क जमा किया जाएगा। 19 सितंबर की मध्यरात्रि तक फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने का भी तय सीमा दिया गया है। वह ऑनलाइन पत्र में आवेदन संशोधन की प्रक्रिया के लिए 21 सितंबर से लेकर 23 सितंबर के मध्य रात्रि तक निर्धारित समय सीमा किया गया है।

कुल कितने पद किसके लिए आरक्षित

ज्ञात हो कि झारखंड राज्य बनने के बाद पहली बार 26001 सहायक आचार्य की नियुक्ति होनी है। इसमें से पारा शिक्षकों के लिए 12868 पद और गैर पारा शिक्षकों के लिए 13133 पद आरक्षित किए गए हैं। पहली से पांचवी क्लास के लिए इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक अचार की नियुक्ति में पारा शिक्षक के लिए 5469 और गैर पारा शिक्षकों के लिए 5531 पद भी आरक्षित हैं। वहीं छठी से आठवीं क्लास के स्नातक प्रशिक्षित सहायक अचार की नियुक्ति के लिए पारा शिक्षकों के लिए भाषा सामाजिक विज्ञान व गणित विज्ञान के विषय में 7399 पद और गैर पारा शिक्षकों के लिए 7602 पद आरक्षित हैं।

See also  सरकार का 27 फरवरी को होने वाली कैबिनेट बैठक स्थगित

उम्र सीमा में छूट

सहायक आचार्यों की नियुक्ति के लिए आवेदन की उम्र सीमा में भी छूट दी गई है जिसे न्यूनतम उम्र 21 साल की गणना 1 अगस्त 2023 से होगी जब की अधिकतम उम्र की घटना 1 अगस्त 2016 से की जाएगा।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *