JPSC news update झारखंड सरकार के द्वारा हाईकोर्ट के आदेश के बाद लगभग 8 महीने बाद जेपीएससी का कटऑफ लिस्ट जारी कर दिया है। इस कट ऑफ लिस्ट को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि सरकार के द्वारा जेपीएससी का कट ऑफ लिस्ट से खानापूर्ति करने के लिए किया गया है।
इतने लंबे समय बाद JPSC ने जो कट ऑफ लिस्ट जारी किया है उसे देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा है कि झारखंड सरकार नेव ओबीसी ईडब्ल्यूएस रिजर्वेशन खत्म करने का दिशा में बढ़ रही है।
JPSC CUTTOFF MARKS कितना है?
सातवीं से दसवीं जेपीएससी मैं कट ऑफ मार्क्स जनरल के लिए 532 ,एसटी के लिए 479 ,एससी के लिए 515 EBC1, BC 2 , EWS के लिए 532 ही है। जो समान वर्गों के समान है
JPSC cut off जारी होने के बाद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड सरकार पर कटाक्ष करते हुए तंज कसा है।
रघुवर दास ने ट्वीट कर कहा “वाह रे सरकार जेपीएससी अभ्यार्थियों के साथ एक बार फिर हेमंत सरकार ने भद्दा मजाक किया है।
एक ओर पिछड़ा वर्ग को 27% रिजर्वेशन देने का ढोंग कर रही है वहीं दूसरी ओर समान वर्ग ओबीसी बीसी बीसी और ईडब्ल्यूएस सभी के कट ऑफ मार्क्स एक समान रखे हैं।”
जेपीएससी परीक्षा सातवीं से दसवीं शुरू से लेकर विवादित रही। जिस तरह से पीटी परीक्षा में जेपीएससी द्वारा सिलेक्शन हुआ और निंदनीय है। भारतीय संविधान का अनुच्छेद 16 का साफ-साफ उल्लंघन किया गया।
JPSC पीटी में विवाद तब से शुरू हुआ जब एक परीक्षा केंद्र से लगातार रोल नंबर के हिसाब से विद्यार्थियों का सिलेक्शन किया गया। इसमें पाया गया कि या परीक्षा में धांधली की गई है।
उसके बाद भी सरकार ने जैसे तैसे करके उसी परीक्षा को आधार मानकर पीटी परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया और बाद में मेंस और अभ्यर्थियों जो सिलेक्ट किए गए उसे बहाली दे दी गई।