झारखंड लोक सेवा आयोग की संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 17 मार्च को आयोजित की जाएगी। आयोग ने शनिवार को इस संबंध में सूचना जारी कर दी। इसके तहत यह परीक्षा विभिन्न जिलों में बनाए गए केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित होगी।
पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी। यह परीक्षा सामान्य अध्ययन के प्रथम पत्र की होगी। अपराह्न दो बजे से शाम चार बजे तक दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन के द्वितीय पत्र की परीक्षा होगी।
अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र संबंधित आवंटित जिला की जानकारी आयोग की वेबसाइट पर अपना ईमेल आइडी, फोन नंबर या कैंडीडेट आइडी तथा पासवर्ड प्रविष्ट कर प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए आयोग की वेबसाइट पर 10-11 मार्च तक लिंक उपलब्ध रहेगा। आयोग के अनुसार, अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र डाक द्वारा नहीं भेजा जाएगा।
12 मार्च से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
अभ्यर्थी प्रवेश पत्र, उपस्थिति पत्रक तथा परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश आयोग की वेबसाइट से 12 मार्च से डाउनलोड कर सकेंगे। आयोग ने इसमें आनेवाली किसी तरह की समस्या को दूर करने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। साथ ही परीक्षा से संबंधित दिशा-निर्देश भी जारी की है।