JSSC paper leak update झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के प्रश्न पत्र लीक मामले में एसआइटी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसआईटी ने इस कार्य मे संलिप्त 11 लोगों को हिरासत में ले चुकी है। और पूछताछ कर रही है।
एसआईटी ने बिहार के पटना, तमिलनाडु के चेन्नई व झारखंड के रांची में छापेमारी कर चुकी है। हिरासत में लिए गए सभी से गहन पूछताछ चल रही है।जिसमें पांच लोगों की संलिप्तता की जानकारी पुलिस को मिली है।
प्रारंभिक जांचोउपरांत पुलिस इनमें से संभवतः तीन या पांचों आरोपियों को को गिरफ्तार कर सकती है। वहीं इस मामले में छह अन्य संदिग्धों से एसआइटी की भी पूछताछ कर रही है। इनकी संलिप्तता पर साक्ष्य मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। जिनको भी हिरासत में लिया गया है उनमें से कोई भी जेएसएससी का कर्मचारी नहीं है।
इनमें से कुछ ऐसे लोग हैं, जिन्हें प्रश्न पत्र को वायरल करने में हाथ है।और अप्रत्यक्ष तरीके से ऐसा कर लाभ लेने का प्रयास किया था।
बतादें कि बीते 8 फरवरी को परीक्षा पेपर लीक मामले में रांची के जोनल आइजी के आवासीय कार्यालय में जेएसएससी के कनीय पदाधिकारियों से भी पूछताछ हुई है। इस मामले में जेएसएसी की संयुक्त सचिव मधुमिता कुमारी, उप सचिव संजय कुमार साह, अवर सचिव हरेंद्र किशोर राम और प्रधान आप्त सचिव संतोष कुमार ने मुख्य सचिव को पत्र भेज एसआइटी के पुलिस अफसरों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।
प्रश्न पत्र लीक मामले में जेएससीसी की संयुक्त सचिव मधुमिता कुमारी ने राँची के नामकुम थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी कराई थी। जिसमें कहा गया था कि 28 जनवरी को तृतीय पाली में सामान्य ज्ञान की परीक्षा थी। और उसी दिन दोपहर में ई-मेल के जरिये सामान्य ज्ञान परीक्षा के उत्तर विकल्प के साथ चार पेज में भेजे गये थे। और मिलान करने पर प्रश्न पत्र लीक होने की जानकारी मिली । वहीं अगली परीक्षा चार फरवरी को भी थी जिसे स्थगित कर दिया गया है।