JSSC direct recruitment 2023 झारखण्ड इण्टरमीडिएट स्तर (कम्प्यूटर ज्ञान एवं कम्प्यूटर में हिन्दी टंकण अहर्त्ता धारक पद हेतु) संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा- 2023 ( नियमित भर्ती) को लेकर JSSC ने नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके अंतर्गत “झारखण्ड इण्टरमीडिएट स्तर (कम्प्यूटर ज्ञान एवं कम्प्यूटर में हिन्दी टंकण अहर्त्ता धारक पद हेतु) संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा- 2023 (नियमित भर्ती)” के लिये ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित की गई हैं।
उम्मीदवार विवरणिका की विभिन्न कंडिकाओं में विहित शैक्षणिक योग्यता तथा निर्धारित आयु सीमा के अन्तर्गत आवेदन दे सकते हैं ऑनलाईन (Online) आवेदन आयोग के आधिकारिक वेबसाईट www.jssc.nic.in पर लॉगईन (Login) करके कर सकते है। जिसमें कुल 863 पदों और क्षैतिज आरक्षण में 97 पदों पर नियुक्ति होगी।
JSSC direct recruitment 2023 जानते हैं पूरी प्रक्रिया
परीक्षा शुल्क:-
(क) परीक्षा शुल्क रू. 100/- (एक सौ रूपये) है।
परीक्षा शुल्क में छूट:- झारखण्ड राज्य के अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिये परीक्षा शुल्क रू. 50/- (पचास रूपये) है।
JSSC direct recruitment 2023 रिक्तियों का विवरण
1. निम्नवर्गीय लिपिक (कार्यालय सहायक-सह- लेखापाल, लेखा लिपिक एवं लेखापाल-सह- कम्प्यूटर ऑपरेटर), नगर विकास एवं आवास विभाग : कुल पद 96
2. निम्नवर्गीय लिपिक (कार्यालय सहायक-सह- कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं लेखा लिपिक-सह- कम्प्यूटर ऑपरेटर), नगर विकास एवं आवास विभाग : 256
3.स्टेनोग्राफर/ निजी सहायक, नगर विकास एवं आवास विभाग : 27
4. श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास
विभाग, निदेशालय, नियोजन एवं प्रशिक्षण ( नियोजन पक्ष ) अन्तर्गत
निम्नवर्गीय लिपिक : 77 पद
5. खान एवं भूतत्व विभाग के अधीन खान निदेशालय अन्तर्गत निम्नवर्गीय लिपिक : 43
6. खान एवं भूतत्व विभाग के अधीन भूतत्व निदेशालय अन्तर्गत निम्नवर्गीय लिपिक : 22
7. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के अधीन तकनीकी शिक्षा निदेशालय के नियंत्रणाधीन विभिन्न राजकीय पोलिटेकनिक / राजकीय महिला पोलिटेकनिक संस्थानों में निम्नवर्गीय लिपिक : 38 पद
8.श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग अन्तर्गत श्रमायुक्त, झारखण्ड के नियंत्रणाधीन क्षेत्रीय कार्यालयों ( कारखाना एवं वाष्पित्र निरीक्षणालय को छोड़कर) अन्तर्गत निम्नवर्गीय लिपिक : 64
9 .श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग अन्तर्गत श्रमायुक्त, झारखण्ड के नियंत्रणाधीन क्षेत्रीय कार्यालयों (कारखाना) निरीक्षणालय) अन्तर्गत निम्नवर्गीय लिपिक : 45 पद
10.श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग अन्तर्गत श्रमायुक्त, झारखण्ड के नियंत्रणाधीन क्षेत्रीय कार्यालय ( वाष्पित्र निरीक्षणालय) अन्तर्गत निम्नवर्गीय लिपिक : 10
11. श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग अन्तर्गत कार्यालयों/ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में निम्नवर्गीय लिपिक : 185 पद
(क) वेतनमान
(i) स्टनोग्राफर/ निजी सहायक – – पे मैट्रिक्स लेवल 4, (25500 – 81100/-)
2. निम्न वर्गीय लिपिक पे मैट्रिक्स लेवल – – 2, (19900 63200/-)
(ख) कौशल परीक्षण
(i) आशुलेखन आशुलिपिक परीक्षा में सफल होने के लिए अभ्यर्थियों को हिन्दी – आशुलेखन में 80 शब्द प्रति मिनट तथा हिन्दी टंकण में 30 शब्द प्रति मिनट की गति । (अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों को हिन्दी टाईपिंग में 25 शब्द प्रति मिनट की गति)
(ii) हिन्दी टंकण परीक्षण – हिन्दी में 25 ( पचीस) शब्द प्रति मिनट की गति से 250 (दो सौ पचास) शब्दों को दस मिनट में कम्प्यूटर पर टंकित करना होगा। इसमें उर्त्तीणता प्राप्त करने के लिए 2% (दो प्रतिशत) से अधिक गलतियाँ नहीं होनी चाहिए, अन्यथा वैसे उम्मीदवार आयोग द्वारा अयोग्य करार दिये जायेंगे
(ग) न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता:–
(i) अभ्यर्थियों से उपरोक्त पद के विरूद्ध आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि तक किसी मान्यता प्राप्त महाविद्यालय / संस्थान से इण्टरमीडिएट / 10 + 2 धारित करना अनिवार्य होगा। अर्थात् शैक्षणिक योग्यता के निर्धारण के लिए Online आवेदन देने की अंतिम तिथि को आधार तिथि (Reference Date) माना जायेगा । यदि कोई अभ्यर्थी इस तिथि तक निर्धारित शैक्षणिक योग्यता धारित नहीं करते हैं तो वे आवेदन भरने के लिए अयोग्य समझे जायेंगे ।
आयु सीमा:-
(क) उपर्युक्त पदों के संदर्भ में उम्र की गणना निम्नलिखित संदर्भ तिथियों के आधार पर की जायेगी.
(i) न्यूनतम उम्र सीमा की गणना हेतु संदर्भ तिथि – 01.08.2023
(ii) अधिकतम उम्र सीमा की गणना हेतु संदर्भ तिथि – 01.08.2019
( ख ) न्यूनतम उम्र सीमा – 18 वर्ष
अधिकतम उम्र सीमा : 35 – 40 वर्ष ( कैटेगरी के अनुसार )
3. आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने की विभिन्न तिथियाँ :-
ऑनलाईन आवेदन पत्र के विभिन्न चरणों को पूर्ण करने की तिथियाँ निम्नवत् हैं:-
(क) रजिस्ट्रेशन करने तथा सूचना दर्ज करने हेतु – 20.10.2023 से दिनांक – 19.11.2023 की मध्य रात्रि तक । –
(ख) परीक्षा शुल्क भुगतान परीक्षा : दिनांक – 22.11.2023 की मध्य रात्रि तक ।
(ग) फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेने दिनांक – 25.11.2023 की मध्य रात्रि तक ।
(घ) दिनांक 27.11.2023 से दिनांक – 29.11.2023 तक ऑनलाईन आवेदन पत्र में की गई किसी भी अशुद्ध प्रवष्टि को संशोधित करने के लिए पुनः लिंक खोली जायेगी जिसके माध्यम से वैध अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन पत्र की अशुद्धियाँ संशोधित कर सकेंगे। छूट सहित परीक्षा शुल्क भुगतान करने की स्थिति में शुद्धिकरण का दावा परीक्षा शुल्क भुगतान की राशि तक सीमित होगा।