JSSC exam schedule झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा जेस्सी के द्वारा लिए जाने वाले अभी तक के विज्ञापन के सारे विज्ञापन के संबंध में परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है।झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने वर्ष 2023 में होनेवाली परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया है।
इसके मुताबिक, झारखंड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा 27 जुलाई से 12 अगस्त तक निर्धारित की गई है। इसके रिजल्ट की तिथि अक्टूबर 2023 के दूसरे सप्ताह में संभावित है. स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा 18 अगस्त से 10 सितंबर तक होगी
इसका रिजल्ट नवंबर 2023 के पहले सप्ताह तक आने की संभावना है।
इसी तरह झारखंड डिप्लोमा स्तर की संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2 सितंबर से 20 सितंबर तक तय की गयी है। और रिजल्ट की घोषणा दिसंबर 2023 के पहले सप्ताह तक संभावित है।
झारखंड सामान्य स्नातक योग्यता धारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा परीक्षा 14 सितंबर से 17 सितंबर तक होगी। इसका रिजल्ट दिसंबर 2023 के तीसरे सप्ताह में देने की संभावना है।
इसके अलावे झारखंड नगरपालिका सेवा संपर्क संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 29 सितंबर को संभावित है। इसका रिजल्ट दिसंबर 2023 के अंतिम सप्ताह में जारी की जा सकती है।
उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा 2022 के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण सितंबर से नवंबर तक होगा। लिखित परीक्षा दिसंबर 2023 के दूसरे सप्ताह तक ली जा सकती है। वहीं रिजल्ट जनवरी 2024 के दूसरे सप्ताह में जारी किये जाने की संभावना है।
झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण सेवा के विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण अधिकारी की प्रतियोगिता परीक्षा 15 दिसंबर से 17 दिसंबर तक लिए जाने की संभावना है। रिजल्ट जनवरी 2024 के अंतिम सप्ताह में निकाला जा सकता है। मैट्रिक स्तर की प्रतियोगिता परीक्षा 28 सितंबर को संभावित है और इसका रिजल्ट जनवरी 2024 के पहले सप्ताह में दी जा सकती है।