JSSC NEWS झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा पिछले माह अप्रैल के तीसरे सप्ताह में जेएसएससी द्वारा 2023 में लिए जाने वाले सभी परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया था।
10 परीक्षाओं के लिए नोटिस जारी होने से झारखंड के बेरोजगार युवाओं के सामने खुशी की लहर दौड़ी थी। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के परीक्षा कैलेंडर के हिसाब से 10 परीक्षाओं में कम से कम 6 परीक्षाओं के बारे में कहा गया था कि मई महीने के पहले सप्ताह से लेकर आखिरी सप्ताह के बीच नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के नोटिफिकेशन के मुताबिक मई महीने के पहले सप्ताह में कम से कम 2 प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए विज्ञापन जारी कर दिया जाना था। लेकिन 2 सप्ताह बीत जाने के बाद भी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को इंतजार है कि जैसी परीक्षा कैलेंडर के हिसाब से अभी तक कोई भी विज्ञापन जारी नहीं किया है।
आयोग के अनुसार झारखंड समान स्नातक योग्यता धारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए मई के पहले सप्ताह में विज्ञापन जारी होना था परंतु अभी तक इसके बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है।
सितंबर 2023 के पहले सप्ताह में उपर्युक्त परीक्षा की परीक्षा लेने व दूसरे सप्ताह में रिजल्ट जाने की भी बात JSSC जैसी के द्वारा कहा गया था।
मई के दूसरे सप्ताह में उत्पाद सिपाही के लिए विज्ञापन जिसके द्वारा जारी किया जाना था। जुलाई से सितंबर के बीच में फिजिकल टेस्ट एवं नवंबर में लिखित परीक्षा कैलेंडर के हिसाब से होनी थी। रिजल्ट दिसंबर के तीसरे सप्ताह में जारी होना था।
झारखंड डिप्लोमा अस्तर संजीव प्रतियोगिता परीक्षा के लिए मई के दूसरे सप्ताह में विज्ञापन जारी होने वाला था अगस्त के पहले सप्ताह में परीक्षा अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में रिजल्ट जारी होने का दावा झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा परीक्षा कैलेंडर के हिसाब से किया गया था।
इसके अलावा झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षा कैलेंडर के हिसाब से मई महीना का लगभग आधा खत्म हो जाने के बाद भी JSSC के द्वारा कोई भी विज्ञाापन जारी नहीं हुआ है।
इस तरह से कहा जा सकता है कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने झारखंड के बेरोजगार युवाओं को धोखा दिया है उन्होंने मान लिया है।